Our Social Networks

Rohru Accident: सड़क से 200 फीट नीचे टोंस नदी में गिरी गाड़ी, तीन लोगों की मौके पर मौत

Rohru Accident: सड़क से 200 फीट नीचे टोंस नदी में गिरी गाड़ी, तीन लोगों की मौके पर मौत

[ad_1]

Three killed in accident vehicle fall into Tons River Near Rohru Shimla himachal Pradesh

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तराखंड के कालसी-क्वानू-मीनस मार्ग पर हिमाचल की सीमा से तीन किलोमीटर पहले पाटन गांव के निकट गोबर की खाद लेकर नेरवा टिक्करी आ रही एक पिकअप गाड़ी (एचपी 63 सी 5039) शनिवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त होकर 200 फीट नीचे टोंस नदी के किनारे जा गिरी। दुर्घटना में मौके पर ही चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

मृतकों की पहचान सुरजीत सिंह पुत्र जगत राम उम्र 35 वर्ष निवासी टिकरी, राकेश पुत्र सूरत सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम हिराह तथा श्याम सिंह पुत्र भागमल उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम धनत तहसील नेरवा शिमला के तौर पर हुई है। तीनों शुक्रवार देर शाम उत्तराखंड के पाटन गांव गोबर की खाद लेने गए थे।

शनिवार सुबह खाद ले कर टिकरी जा रहे थे। घटना की सूचना ग्राम बायला निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य महेंद्र सिंह ने तहसील प्रशासन को दी। सूचना पर प्रभारी तहसीलदार कालसी चकराता केशव दत्त जोशी, राजस्व निरीक्षक राजेंद्र लाल आदि अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा एसडीआरएफ को भी मौके पर बुलाया गया।

राजस्व पुलिस तथा एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। राजस्व निरीक्षक राजेंद्र लाल ने बताया कि घटनास्थल पर ही चालक रमेश सहित वाहन में सवार सुरजीत तथा श्याम सिंह की मृत्यु हो चुकी थी।

उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया दुर्घटना का कारण चालक को नींद का झपकी आना प्रतीत होता है। शेष घटना की जांच होने की बात पता लग पाएगा। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों की टीम दुर्घटनास्थल पाटन में ही बुलाकर पोस्टमार्टम करके शव परिजनों सौंप दिए गए हैं।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *