Our Social Networks

SA vs AUS: क्लासेन-मिलर के तूफान में उड़े ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज, सेंचुरियन में दिलाई ‘जोहानिसबर्ग 2006’ की याद

SA vs AUS: क्लासेन-मिलर के तूफान में उड़े ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज, सेंचुरियन में दिलाई ‘जोहानिसबर्ग 2006’ की याद

[ad_1]

South Africa scored 416 runs vs Australia Heinrich Klaasen 174 runs David Miller 82 runs in check records

हेनरिच क्लासेन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दक्षिण अफ्रीका ने पांच वनडे मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 ओवर में पांच विकेट पर 416 रन बनाए। सेंचुरियन में शुक्रवार (15 सितंबर) को ऑस्ट्रेलियाई टीम को 2006 में जोहानिसबर्ग के मैदान पर खेला गया ऐतिहासिक मैच याद आ गया होगा। तब अफ्रीकी टीम ने 435 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया था। हर्षल गिब्स ने रन चेज करते हुए 175 रन यादगार पारी खेली थी। कुछ ऐसी ही बल्लेबाजी हेनरिच क्लासेन ने सेंचुरियन में की। अंतर बस इतना था कि इस बार दक्षिण अफ्रीकी टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी। क्लासेन ने 83 गेंद पर 174 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने 13 चौके और 13 छक्के लगाए।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। अफ्रीकी टीम ने एक समय 25 ओवर में दो विकेट पर 120 रन बनाए थे। क्विंटन डिकॉक 45 और रीजा हैंड्रिक्स 28 रन बनाकर आउट हो चुके थे। 25 ओवर समाप्त होने के बाद अगली ही गेंद पर यानि 26वें ओवर की पहली गेंद पर कार्यवाहक कप्तान एडेन मार्करम आउट हो गए। उन्होंने आठ रन बनाए। उनके आउट होने के बाद हेनरिच क्लासेन क्रीज पर आए। यहां से अफ्रीकी टीम ने रफ्तार पकड़ी। 35वें ओवर की चौथी गेंद पर जब रसी वान डर डुसेन आउट हुए तो स्कोर चार विकेट पर 194 रन हो गया। डुसेन ने 65 गेंद पर 62 रन बनाए। उनके जाने के बाद डेविड मिलर क्रीज पर आए।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *