[ad_1]
![Saharanpur: भाकियू तोमर के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट को लेकर संगठन ने किया महापंचायत का एलान Saharanpur: Organization announces Mahapanchayat regarding assault on BKU Tomar workers](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/15/bhakaya-tamara-ka-karayakarata_1697366911.jpeg?w=414&dpr=1.0)
भाकियू तोमर के कार्यकर्ता
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
सहारनपुर जनपद में तीन दिन पूर्व सरसावा टोल टैक्स पर भारतीय किसान यूनियन तोमर के कार्यकर्ताओं के साथ हुई मारपीट को लेकर प्रशासन पर टोल कर्मियों का बचाव तथा किसान उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए रविवार को प्रेसवार्ता कर महापंचायत का ऐलान किया।
कस्बे के रेलवे रोड स्थित एक प्लेस में संगठन के जिला अध्यक्ष अभिषेक कंबोज ने प्रेस वार्ता के दौरान कहां है कि सरसावा टोल कर्मी आए दिन किसानों का उत्पीड़न करते हैं किसाने की ट्रैक्टर ट्रॉली द्वारा लिया गया टोल टैक्स की पर्ची को कार की पर्ची में तब्दील करके देते हैं जबकि कृषि यंत्र पर कोई टोल टैक्स नहीं है।
[ad_2]
Source link