Our Social Networks

Sambhal: दसवीं की छात्रा को युवक ने बनाया दोस्त, बहाने से घर बुलाकर गंदी हरकत, परिजनों को पता लगा तो उड़े होश

Sambhal: दसवीं की छात्रा को युवक ने बनाया दोस्त, बहाने से घर बुलाकर गंदी हरकत, परिजनों को पता लगा तो उड़े होश

[ad_1]

Sambhal: young man made 10th class student his friend, called her home and did dirty things

संभल में दसवीं की छात्रा से दुष्कर्म
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


संभल के हयातनगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी दसवीं की छात्रा के साथ मोहल्ला निवासी युवक ने दुष्कर्म किया। घटना छह महीने पहले की बताई जा रही है। रिपोर्ट शुक्रवार को दर्ज हुई है। पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि 15 वर्षीय कक्षा दस की छात्रा की मोहल्ला निवासी युवक से कुछ समय पहले दोस्ती हो गई थी।

इसके बाद युवक ने फोन पर बातचीत करनी शुरू कर दी। आरोप है कि करीब छह महीने पहले विद्यालय से लौटते समय युवक छात्रा को मिला और अपने साथ ले गया। आरोपी ने घर में छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

छात्रा के परिजनों को जब घटना की जानकारी हुई तो पुलिस को तहरीर दी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद जुलाई में महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई जिसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।

शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म

मूंढापांडे थाना क्षेत्र की युवती ने अपने गांव के ही एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। अब शादी से इनकार कर रहा है। परेशान पीड़िता के पिता ने इस मामले में मूंढापांडे थाने में तहरीर दी है। पीड़िता का कहना है कि दो साल से आरोपी उसके संपर्क में था।

इस दौरान शादी करने का झांसा देकर उसने कई बार शारीरिक संबंध बनाया। आरोपी ने इस दौरान फोन भी दिया था। पीड़िता का आरोप है कि दो साल से आरोपी उसका शोषण कर रहा है। अब निकाह के लिए कहने पर आनाकानी करने लगा है।

आरोपी के परिवार वालों ने भी निकाह करने से मना कर दिया है। इस मामले में पीड़िता ने अपने परिवार वालों को आपबीती सुनाई है। हालांकि अभी तक पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं किया है। मूंढापांडे पुलिस ने तहरीर से अनभिज्ञता जताई है।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *