[ad_1]
![Sawan 2023: आज सपरिवार भक्तों को दर्शन देंगे बाबा विश्वनाथ, श्रद्धालुओं से पैक हो गईं मंदिर जाने वाली गलियां Sawan 2023 Baba Vishwanath will give darshan to devotees with family today](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/13/750x506/varanasi_1691950055.jpeg?w=414&dpr=1.0)
काशी विश्वनाथ धाम जाने वाले मार्ग पर बाबा भक्तों की भीड़
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सावन के छठवें सोमवार पर बाबा विश्वनाथ भक्तों को सपरिवार दर्शन देंगे। बाबा के मंदिर में शिव, पार्वती और गणेश की झांकी सजाई जाएगी। बाबा के दरबार में जलाभिषेक के लिए भक्तों का रेला उमड़ा है। मंगला आरती के बाद से ही बाबा के धाम में श्रद्धालुओं का दबाव ज्यादा होने के कारण गली से लेकर सड़क तक लंबी कतार लगी है। बाबा विश्वनाथ के धाम को जाने वाली सड़क और गलियां केसरिया रंग में रंगी नजर आ रही है। हर-हर महादेव और बोल बम… के उद्घोष के बीच कांवड़ियों का आना जारी है।
गंगा घाट पर स्नान करने के बाद जल लेकर कांवड़िये बाबा के धाम पहुंच रहे हैं। गोदौलिया, दशाश्वमेध और चौक क्षेत्र में शिवभक्तों के हुजूम का दबाव ज्यादा है। मंदिर प्रशासन के अनुसार मध्यरात्रि के बाद से ही श्रद्धालु बांसफाटक और गेट नंबर चार की ओर से जाने वाली बैरिकेडिंग में अपना-अपना स्थान घेरकर भोर होने का इंतजार करने लगे थे।
आज बाबा का होगा विशेष श्रृंगार
सावन के छठवें और पुरुषोत्तम मास के अंतिम सोमवार को शिवभक्त पुत्र प्रथमेश के साथ भगवान शंकर और मां पार्वती का श्रृंगार होगा। श्रद्धालुओं को महादेव के इस स्वरूप के दर्शन सप्तऋषि आरती के बाद मिलेंगे। अब तक भक्त बाबा के पांच अलग-अलग स्वरूपों का दर्शन कर चुके हैं।
[ad_2]
Source link