Our Social Networks

Sawan 2023: सावन के चौथे सोमवार पर काशी का कण-कण शिवमय, बाबा विश्वनाथ के भागीरथी श्रृंगार के दर्शन

Sawan 2023: सावन के चौथे सोमवार पर काशी का कण-कण शिवमय, बाबा विश्वनाथ के भागीरथी श्रृंगार के दर्शन

[ad_1]

Sawan 2023 fourth Monday varanasi Kashi Vishwanath dham  Bhagirathi Shringar darshan

काशी विश्वनाथ धाम जाने वाले मार्ग पर बाबा भक्तों की भीड़
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सावन के चौथे और पुरुषोत्तम मास के दूसरे सोमवार पर काशी का कण-कण शिवमय हो उठा। गोदौलिया क्षेत्र की सड़कें, गलियां सब महादेव की भक्ति में सराबोर है। उमस भरी गर्मी के बेच भक्तों की टोलियां कतारबद्ध होकर भोले के दर्शन के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रही है। पूरे मंदिर परिसर को फूल और पत्तियों से सजाया गया है। कांवड़ियों के लिए बैरिकेडिंग में रेड कार्पेट बिछाई गई है।

कैथी मार्केंडय महादेव, बीएचयू विश्वनाथ, गौरी केदारेश्वर समेत जिले के अन्य शिवालयों में भी बाबा भक्तों की भीड़ उमड़ी है।  गंगा घाट से बाबा के धाम तक आस्थावानों की ऐसी कतार उमड़ी है कि महादेव की नगरी शिवभक्तों से बम-बम हो उठी। स्वर्ण शिखर वाले स्वर्णमंडित गर्भगृह में विराजमान बाबा विश्वनाथ भक्तों को झांकी दर्शन दे रहे हैं। बाबा का आज भागीरथी श्रृंगार होगा।

हर सोमवार पांच लाख से ज्यादा श्रद्धालु

मंगला आरती के बाद से शुरू हुआ दर्शन-पूजन का सिलसिला अनवरत जारी है। गंगा घाट से गोदौलिया चौक तक पैर रखने की जगह नहीं है। मंदिर प्रशासन से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 10 बजे तक करीब दो लाख भक्त मंदिर में मत्था टेक चुके हैं। बाबा के दरबार में सावन के हर सोमवार को भक्तों की रिकॉर्ड संख्या औसतन पांच से छह लाख पहुंच रही है। जबकि प्रतिदिन औसतन 1.5 लाख श्रद्धालु महादेव के दर्शन कर रहे हैं।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *