Our Social Networks

Sawan 5th Somwar 2023: आज भगवान शिव के साथ तपस्यारत पार्वती के भी दर्शन, रात से लगी लाइन, दूर-दूर से आ रहे लोग

Sawan 5th Somwar 2023: आज भगवान शिव के साथ तपस्यारत पार्वती के भी दर्शन, रात से लगी लाइन, दूर-दूर से आ रहे लोग

[ad_1]

Sawan 5th Monday 2023: Today the darshan of Parvati doing penance with Lord Shiva, the line started from night

काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रवेश के लिए लगी भक्तों की कतार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आज सावन का पांचवा सोमवार है। श्रद्धालु भगवान शिव के साथ तपस्यारत पार्वती के शृंगार के भी दर्शन करेंगे। काशी विश्वनाथ के दर्शन पूजन के लिए रविवार से ही श्रद्धालुओं की कतार लगने लगी थी। मध्यरात्रि के बाद श्रद्धालु कतारबद्ध होने लगे थे। रविवार को शयन आरती तक तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए।

यह भी पढ़ें- Gyanvapi ASI 5th Day Survey: आज सर्वे का पांचवा दिन, सावन सोमवार के कारण बदला गया समय, जानें अभी तक का अपडेट

रविवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर गेट नंबर दो पर जाने वाले मार्ग पर दर्शनार्थियों की भारी भीड़ के चलते त्रिपुरा भैरवी, मानमंदिर की गलियां जाम हो गईं। भीड़ को नियंत्रित कर लाइन से मंदिर में प्रवेश व निकास कराने में पुलिस के पसीने छूट गए। भीड़ का दबाव बढ़ने के कारण कोई भी कहीं से भी घुस रहा था। इस वजह से पूरी कतार अनियंत्रित हो गई। पूरी गली घंटों तक बेतरतीब ढंग से जाम रही। इससे लोगों को परेशान होना पड़ा। सुबह की मंगला आरती के बाद से ही श्रद्धालु दर्शन पूजन के लिए उमड़ने लगे थे। दोपहर बाद तक भीड़ का दबाव बना रहा। शाम तक मंदिर के बाहर और गलियों में श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी थी। शयन आरती के पहले से ही सावन के पांचवें सोमवार को दर्शन पूजन के लिए बैरिकेडिंग में श्रद्धालु कतारबद्ध होने लगे थे। एक तरफ कतार गोदौलिया से होते हुए दशाश्वमेध घाट और दूसरी कतार चौक से आगे निकल गई थी।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *