[ad_1]
![School Closed: आठ अगस्त को बंद रहेंगे CBSE, ICSE सहित सभी स्कूल, जल्द पहुंचेगा मैसेज; जानें क्या है वजह schools closed tomorrow including CBSE and ICSE in Agra UP](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/07/750x506/school-closed-aatha-agasata-ka-btha-rahaga-cbse-icse-sahata-sabha-sakal_1691417806.jpeg?w=414&dpr=1.0)
School Closed: आठ अगस्त को बंद रहेंगे CBSE, ICSE सहित सभी स्कूल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आजमगढ़ के चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल की घटना को लेकर आगरा जिले में अप्सा की तरफ से आठ अगस्त को विरोध प्रदर्शन का एलान किया गया है। इसे लेकर अप्सा अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने विद्यालयों को विरोध की रणनीति से अवगत कराया है। उन्होंने बताया कि आठ अगस्त को निजी विद्यालय विद्यार्थियों के लिए बंद रहेंगे। हालांकि स्कूल में स्टाफ मौजूद रहेगा। ऑनलाइन कक्षाएं भी बंद रहेंगी।
यह भी पढ़ेंः- सांसद रामशंकर कठेरिया को जिला न्यायालय ने दी राहत, दो साल की सजा का आदेश निलंबित; दी अगली तारीख
ऑल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन (अप्सा) की बैठक रविवार को शांतिकुंज, अर्जुन नगर में हुई। प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सक्सेना ने कहा कि आजमगढ़ में छात्रा की आत्महत्या के मामले में बिना जांच प्रधानाचार्य और शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है। इसके विरोध में आठ अगस्त को यूपी बोर्ड के माध्यमिक और प्राइमरी विद्यालयों को भी आगे आना चाहिए। बैठक में आनंद शुक्ला, सुभाष चंद, मोरध्वज, सूरज सिंह, चंद्रवीर सिंह आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link