[ad_1]
![Seema Haider: क्या सीमा को पाकिस्तान डिपोर्ट किया जाए? या फिर भारत में ही रहने दिया जाए, मिला ये जवाब Seema Sachin Story In a survey people got these answers in question asked about Seema s citizenship](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/18/750x506/sama-hathara_1689677990.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सीमा हैदर
– फोटो : AMAR UJALA
विस्तार
पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर और यूपी के ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा की जब से लव स्टोरी सामने आई है तब से कई तरह के दावे हुए कई तरह के खुलासे हो चुके हैं। केंद्रीय एजेंसियां जासूसी के एंगल से जांच कर रही हैं। हाल ही में सीमा को पाकिस्तान डिपोर्ट करने की चर्चा चली। अब मामला राष्ट्रपति भवन की दहलीज तक जा पहुंचा है। जानकारी के अनुसार, सीमा ने भारत की नागरिकता पाने के लिए राष्ट्रपति के समक्ष दया याचिका का भी रुख किया है। मीडिया से बातचीत में देश के जाने माने वकील एपी सिंह ने खुद को सीमा का वकील बताया। साथ ही बताया कि सीमा को लेकर एपी सिंह ने राष्ट्रपति को दया याचिका दाखिल की। ऐसे में अब दो तरह के लोग सामने आ रहे हैं। जिसमें एक पक्ष सीमा को डिपोर्ट करने के पक्ष में है तो दूसरा उसे भारत की नागरिकता दिए जाने के समर्थन में। हाल ही में एक एक मीडिया समूह की ओर से इसको लेकर एक सर्व किया गया। जिसमें लोगों ने अपने-अपने मत रखे।
[ad_2]
Source link