[ad_1]
![Seema Haider: सीमा ने सीएम योगी से भारत में ही रहने देने की लगाई थी गुहार, अब मुख्यमंत्री का सामने आया जवाब CM Yogi Adityanath s statement came for first time on Seema Haider Sachin Love Story case](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/01/750x506/saema-yaga-aathatayanatha-oura-sama-hathara_1690887455.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सीएम योगी आदित्यनाथ और सीमा हैदर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के सचिन और पाकिस्तानी से भारत आई सीमा हैदर की प्रेम कहानी की इन दिनों हर जगह चर्चा हो रही है। सीमा जब से भारत आई है तब से वह वापस पाकिस्तान न भेजने की अपील कर रही है। तमाम वीडियो में भी सीमा बार-बार प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लेकर भारत में ही रहने देने की गुहार लगा रही है। इसी क्रम में सीमा को भारत की नागरिकता दिलाने के लिए उनके वकील एपी सिंह ने राष्ट्रपति के समक्ष दया याचिका भी दाखिल की है।
[ad_2]
Source link