[ad_1]
![Seema Sachin: कई सेलिब्रिटी को नागरिकता मिली, फिर मुझे क्यों नहीं? सीमा बोली- मैं नार्को और DNA टेस्ट को तैयार Seema Sachin Love Story Mercy petition on behalf of Seema to President Heer Ranjha Alia Bhatt Akshay Kumar](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/22/750x506/seema-sachin-love-story_1690009401.jpeg?w=414&dpr=1.0)
Seema Sachin Love Story
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पबजी पार्टनर की प्यार की खातिर चार बच्चों संग पाकिस्तान से रबूपुरा आई सीमा हैदर ने नेपाल से लेकर हिंदुस्तान तक हिंदुत्व और भारतीय संस्कृति को अपनी ढाल बनाया है। इससे वह गहन जांच पड़ताल से बच गई साथ ही उसे बड़े तबके का समर्थन भी मिल रहा है। सीमा गुलाम हैदर के नाम से नेपाल का वीजा नहीं मिलने पर उसने सीमा के नाम से वीजा बनवाया।
शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह ने सीमा की ओर से राष्ट्रपति के नाम दया याचिका दी है। इसमें भी सीमा के सचिन के प्यार व भारतीय संस्कृति से प्रभावित होकर हिंदू धर्म अपनाने का हवाला दिया गया है। याचिका में उसे पाकिस्तान नहीं भेजने और सचिन की पत्नी बताकर भारतीय नागरिकता की मांग की गई है।
सीमा के पास से पुलिस ने छह पासपोर्ट बरामद किए हैं। छठे पासपोर्ट के संबंध में शुक्रवार को उसने कहा कि पहले नेपाल का वीजा लेने के लिए सीमा गुलाम हैदर नाम से आवेदन किया था। वीजा नहीं मिलने पर उसने दोबारा सीमा के नाम से आवेदन किया था। इसके अलावा नेपाल में होटल का रूम भी सचिन ने सीमा को अपनी पत्नी बताकर बुक कराया था।
सीमा ने नेपाल के पोखरा से भारत आने के लिए जो बस का टिकट बुक कराया था। वहां भी उसने खुद को भारतीय बताया था। उसने यहां अपना नाम प्रीति बताया था। उसने उसके पास पहचान पत्र होने का भी हवाला दिया।
[ad_2]
Source link