[ad_1]
![Sensex Closing Bell: नुकसान की भरपाई कर हरे निशान पर बंद हुआ बाजार; सेंसेक्स 137 अंक चढ़ा, निफ्टी 19465 के पार Sensex Closing Bell Share Market Closing Sensex Nifty Share Market News and Updates](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2022/02/08/750x506/share-market_1644315005.jpeg?w=414&dpr=1.0)
शेयर बाजार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लगातार दूसरे दिन बुधवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी अपने शुरुआती नुकसान की भरपाई कर बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। सेंसेक्स 137.50 (0.21%) अंकों की बढ़त के साथ 65,539.42 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी 30.45 (0.16%) अंक मजबूत होकर 19,465.00 के लेवल पर बंद हुआ। बता दें कि कमजोर वैश्विक संकेतों के बाद बाजार में बुधवार की सुबह लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई। कारोबारी सेशन के दूसरे हाफ में घरेलू शेयर बाजार में मजबूत लौटी। इस दौरान ऑटो, रियल्टी और हेल्थकेयर सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी में अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयर 2.5% की वृद्धि के साथ टॉप गेनर रहा जबकि टाटा स्टील के शेयर डेढ़ फीसदी की गिरावट के साथ निफ्टी का टॉप लूजर रहा।
बुधवार के कारोबारी सेशन के बाद सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल
निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर ये रहे
ब्लॉक डील की खबरों के बाद इंडिगो के शेयर फिसले
इंडिगो की ऑपरेटर इंटरग्लोब एविएशन का शेयर 16 अगस्त को इंट्रा-डे में 91.10 अंक या 3.57% गिरकर 2,458 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी के शेयरों की कीमत 52 सप्ताह के उच्च स्तर 2,745.20 रुपये से करीब 11.40% प्रतिशत गिरकर 2,432 रुपये पर आ गई। माना जा रहा है कि स्टॉक की कीमत में गिरावट कंपनी के प्रमोटर गंगवाल परिवार की ओर से एक ब्लॉक सौदे जुड़ी रिपोर्ट सामने आने के बाद शुरू हुई। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि गंगवाल परिवार ने अपनी 5.1% हिस्सेदारी यानी लगभग दो करोड़ शेयर बचने के लिए ब्लॉक डील की है।
[ad_2]
Source link