[ad_1]
![Sensex Closing Bell: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन दमदार क्लोजिंग, सेंसेक्स 480 अंक उछला, निफ्टी 19500 पार Sensex gains 500 points, Nifty tops 19,500; IT, pharma top sectoral gainers](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2021/08/31/750x506/share-market_1630403155.jpeg?w=414&dpr=1.0)
शेयर बाजार
– फोटो : pixabay
विस्तार
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में दमदार क्लोजिंग हुई। शुक्रवार को सेंसेक्स 480.57 (0.74%) अंक उछलकर 65,721.25 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 135.35 (0.70%) अंक मजबूत होकर 19,517.00 अंकों पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को लगातार तीन दिनों की गिरावट के बाद हरे निशान पर बंद हुआ। शुक्रवार के कारोबारी सेशन के दौरान एलआईसी के शेयर आठ प्रतिशत तक उछले। आरबीएल बैंक के शेयरों में तीन प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को बैंकिंग और आईटी सेक्टर के शेयरों में खरीदारी दिखी।
शुक्रवार को बाजार बंद होने के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल
एनएसई निफ्टी में टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर ये रहे
[ad_2]
Source link