[ad_1]
![Sensex Opening Bell: शेयर बाजार में 'हरित क्रांति' जारी, सेंसेक्स फिर नए रिकॉर्ड हाई पर, निफ्टी 19800 के पार Sensex Opening Bell Share Market Opening Sensex Nifty News and Updates](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2021/08/31/750x506/share-market_1630403155.jpeg?w=414&dpr=1.0)
शेयर बाजार
– फोटो : pixabay
विस्तार
शेयर बाजार में रिकॉर्ड बढ़त के साथ ‘हरित क्रांति’ का सिलसिला जारी है। बुधवार को भी बाजार हरे निशान पर खुलकर नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 226.13 (0.34%) अंकों की बढ़त के साथ 67,021.27 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी 57.15 (0.29%) अंक उछलकर 19,806.40 अंकों के लेवल पर कारोबार करता दिखा। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचते हुए 67000 के पार निकल गया जबकि निफ्टी भी पहली बार 19806.40 अंकों के स्तर पर पहुंच गया।
बुधवार को सेंसेक्स के 30 शेयरों में अधिकतर में दिखी हरियाली
बुधवार के कारोबारी सेशन के दौरान निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
[ad_2]
Source link