[ad_1]
![Shahjahanpur: हेडमास्टर ने गुरु-शिष्य का रिश्ता किया कलंकित, स्कूल में छात्राओं से करता था छेड़खानी, निलंबित teacher molested primary school girls in shahjahanpur](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2022/04/12/rape-in-dholpur_1649759734.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
शाहजहांपुर के रोजा थाना क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चार और पांच में पढ़ने वाली छात्राओं से प्रधानाध्यापक आसिफ जमाल ने छेड़खानी की। इस मामले में आरोपी प्रधानाध्यापक को बीएसए ने निलंबित कर दिया है। इस संबंध में छात्राओं के आपबीती बताने पर अभिभावकों ने थाने पहुंचकर तहरीर दी थी। पुलिस ने आरोपी प्रधानाध्यापक को हिरासत में ले लिया। शुक्रवार देर रात रिपोर्ट भी दर्ज कर ली गई।
रोजा थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले ग्रामीण ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय में उसकी कक्षा चार और पांच में दो बेटियां पढ़ती हैं। इसी गांव में रहने वाले एक व्यक्ति की नातिन, एक अन्य व्यक्ति की भतीजी और एक महिला की बेटी कक्षा पांच में पढ़ती हैं।
ये भी पढ़ें- Bareilly: 11 साल की रिद्धिमा की हत्या… प्रेम विवाह करने वाले भाई के ससुर ने की वारदात! वजह चौंकाने वाली
आरोप है कि प्रधानाध्यापक आसिफ जमाल इन बच्चियों के साथ कई दिनों से छेड़खानी कर रहा था। कक्षा चार में पढ़ने वाली छात्रा ने यह बात अपने पिता को बताई। उन्होंने इसकी शिकायत जब शिक्षक से की तो उसने भविष्य में ऐसी हरकत नहीं करने की बात कहते हुए माफी मांग ली। इसके बावजूद वह लगातार बच्चियों से छेड़खानी करता रहा। बच्चियों ने दोबारा अपने अभिभावकों से इसकी शिकायत की। इसके बाद अभिभावकों ने ग्राम प्रधान के पति को इसकी जानकारी दी।
[ad_2]
Source link