[ad_1]
![Share Market: बुल्स की पावर के आगे बियर्स बेदम, बाजार फिर नए हाई पर, सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा, निफ्टी 19700 पार Share Market All Time High Share Market Updates Today Sensex Nifty News and Updates Today](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/17/750x506/share-market_1689589468.jpeg?w=414&dpr=1.0)
शेयर बाजार में फिर रिकॉर्ड हाई
– फोटो : amarujala.com
विस्तार
पिछले हफ्ते की रिकॉर्ड तेजी के बाद इस हफ्ते भी बाजार की उड़ान जारी है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भी बुल्स के पावर के आगे बीयर्स हथियार डालते नजर आ रहे हैं। सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी एक बार फिर नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचे। सोमवार को सेंसेक्स में 550 से अधिक अंकों की बढ़त दिखी और यह 66,611.36 अंकों के लेवल के पार पहुंच गया। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी पहली बार 19700 के लेवल के पार पहुंच गया। बाजार में आईटी, एफएमसीजी और मीडिया सेक्टर में बढ़िया खरीदारी दिख रही है। मीडिया पैक के शेयर दो प्रतिशत तक उछले हैं। सोमवार को सेंसेक्स 529.03 (0.80%) अंकों की उछाल के साथ 66,589.93 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी 155.15 (0.79%) अंकों की तेजी के साथ 19,719.65 अंकों के रिकॉर्ड लेवल पर बंद हुआ। बाजार में बंपर तेजी के बीच सोमवार को फिर सेंसेक्स और निफ्टी ने ऑल टाइम हाई को छुआ।
[ad_2]
Source link