[ad_1]
![SIM Card Rule: सिम कार्ड बेचने के लिए कराना होगा पुलिस वेरिफिकेशन, नियम नहीं मानने पर 10 लाख का जुर्माना Government makes police verification of SIM dealers mandatory For bulk connections to curb frauds](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/04/17/750x506/fake-sim-cards_1681729104.jpeg?w=414&dpr=1.0)
fake sim cards
– फोटो : Social Media
विस्तार
सरकार ने सिम कार्ड जारी करने को लेकर नया फैसला लिया है। दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैश्नव ने अपने एक बयान में कहा है कि थोक में सिम कार्ड बेचने के लिए सिम डीलरों का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है। सरकार के इस कदम से फर्जी सिम कार्ड की बिक्री और एक ही नाम या आईडी पर कई सारे सिम कार्ड की बिक्री पर रोक लगेगी। इससे स्पैमिंग में भी कमी देखने को मिल सकती है।
नई सिम कार्ड को लेकर सरकार की ओर से नई गाइडलाइन जारी की गई हैं। सरकार के मुताबिक अभी तक 52 लाख मोबाइल कनेक्शन बंद किए गए हैं, जबकि 67,000 डीलरों को ब्लैक लिस्ट में डाल गया है। मई 2023 से अभी तक सिम कार्ड डीलरों के खिलाफ 300 एफआईआर दर्ज की गई हैं। फर्जी सिम कार्ड गिरोह में शामिल करीब 66,000 WhatsApp अकाउंट को भी ब्लॉक किया गया है।
[ad_2]
Source link