Our Social Networks

Teachers’ Day: गुरुजनों का सम्मान, बढ़ रहा शिष्यों का मान, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को किया याद

Teachers’ Day: गुरुजनों का सम्मान, बढ़ रहा शिष्यों का मान, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को किया याद

[ad_1]

Remembered Dr. Sarvepalli Radhakrishnan on Teacher's Day

नीहार मीरा नेशनल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में कैक काटते हुए
– फोटो : स्वयं

विस्तार


पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान स्कूल, कॉलेज में विविध कार्यक्रम हुए। पूर्व राष्ट्रपति के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। गुरुजनों का सम्मान किया गया। उनकी देखरेख में शिष्यों का मान बढ़ रहा है।

शिक्षक सम्मान

विवेकानंद ग्रुप ऑफ कॉलेज में शिक्षक दिवस मनाया गया। चेयरमैन अनिल सारस्वत ने कहा ज्ञान हमें शक्ति देता है। वाइस चेयरपर्सन सुधा सारस्वत ने कहा कि शिक्षक वह नहीं जो छात्र के दिमाग में तथ्यों को जबरन डाले, बल्कि वास्तविक शिक्षक तो वह है जो उसे आने वाले कल की चुनौतियों के लिए तैयार करें। विद्वार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अलीगढ़-शाहपुर-मडराक स्थित विजन ग्लोबल स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया। विजन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के निदेशक मेजर रमेश चांद ने कहा कि एक शिक्षक पूरी दुनिया को बदल सकता है। विद्वार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। यहां प्रधानाचार्या संध्या अग्रवाल, उप प्रधानाचार्या नविता शर्मा आदि मौजूद रहे। 

श्री साईं ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में शिक्षक दिवस मनाया गया। शिक्षकों का सम्मान किया गया। यहां निदेशक डॉ. अंकित गुप्ता, निदेशक वित्त विजय गुप्ता, डॉ. अरुण कुमार, माया कृष्ण गुप्ता, आशीष सिंह, डॉ. मनीष प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे। जीडी गोयनका पब्लिक में शिक्षक दिवस मनाया गया। बच्चों ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर नाटक का मंचन किया। प्रधानाचार्य यूबी डेनियल ने बच्चों को शिक्षक दिवस के बारे में बताया। बीबी गर्ल्स इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस मनाया गया। यहां प्रधानाचार्या प्रीती शर्मा, सीपी गौतम आदि मौजूद रहे। 

पीएम कॉलेज ऑफ एजूकेशन में शिक्षक दिवस मनाया गया। चेयरमैन अजीत सिंह तोमर ने शिक्षकों को सम्मानित किया। यहां डॉ. लोकेंद्र सिंह, जमील अशरफ, डॉ. बदरुद्दीन, डॉ. निम्मी सिंह आदि मौजूद रहे। अंकुर पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया। यहां निदेशक मंजू शर्मा, राजकुमार शर्मा, अंकुर शर्मा, रितु माहेश्वरी, हर्षिता आदि मौजूद रहे। श्री राजेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। यहां मोनिका सिंह, प्रबंध निदेशक अक्षत सिंह, कार्यकारी निदेशक प्रतिष्ठा सिंह, प्रधानाचार्य डॉ. आईपी दुबे, कंचन दुबे, प्रीति सिंघल आदि मौजूद रहे। 

थ्री डॉट्स पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया। डीएस कॉलेज, एसवी कॉलेज, टीकाराम कन्या महाविद्वालय सहित अन्य संस्थानों में शिक्षक दिवस मनाय गया। शिक्षक दिवस के अवसर पर राजीव गांधी कंप्यूटर साक्षरता मिशन सेंटर पर कोचिंग के छात्रों द्वारा शिक्षकों को फूलों का हार पहनाकर उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर कोचिंग के हेड पी.पी. गुप्ता जी शिक्षकगण गौरव वार्ष्णेय, सौरभ, ऋतिका अरोड़ा जी, अनिल जादौन, छात्रों में प्रवेश रंजन शर्मा, विश्वदीप ठाकुर, अनिकेत जैन, इशिका वार्ष्णेय व आदि लोग मौजूद रहे। नीहार मीरा नेशनल सीनियर सैकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्या कल्पलता चंद्रहास और प्रबंधक आकाश नीहार ने शिक्षकों व छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षक दिवस पर कैक काटा। 

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *