Our Social Networks

Tension: चीन के नए नक्शे पर भारत ने जताई नाराजगी, कहा- ऐसे कदम सीमा पर जारी तनाव के समाधान को कठिन बनाएंगे

Tension: चीन के नए नक्शे पर भारत ने जताई नाराजगी, कहा- ऐसे कदम सीमा पर जारी तनाव के समाधान को कठिन बनाएंगे

[ad_1]

India said over China new map that such steps will make it difficult to resolve the tension on the border

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : ANI

विस्तार


सीमा विवाद मुद्दे को लेकर कई बार मुंह की खाने के बाद भी चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों की कई बार पिटाई की, जिसके वीडियो दुनियाभर में प्रसारित हुए। वहीं, अब चीन ने अपना नया नक्शा जारी किया है जिसमें उसने भारत के इलाकों को अपने क्षेत्र में दिखाया है। उसकी इस हरकत पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए चीन के सभी दावों को खारिज कर दिया है। 

 

चीन के सभी दावों को किया खारिज

विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हमने आज चीन के तथाकथित 2023 मानक मानचित्र पर चीनी पक्ष के साथ राजनयिक चैनलों के माध्यम से कड़ा विरोध दर्ज कराया है। मानचित्र में भारत के जिन क्षेत्र पर दावा किया गया है, हम इन दावों को खारिज करते हैं क्योंकि इनका कोई आधार नहीं है। चीनी पक्ष के ऐसे कदम केवल सीमा मुद्दे के समाधान को जटिल बनाएंगे।

एस जयशंकर बोले- बेतुके दावे करना चीन की पुरानी आदत

वहीं, चीन की इस हरकत को लेकर विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने कड़ी प्रतिक्रिया है। उन्होंने कहा कि चीन ऐसे बेतुके दावे करता रहता है, ऐसा करना उसकी पुरानी आदत है। आगे बोले कि बेतुके दावे करने से दूसरों का क्षेत्र आपका नहीं हो जाता। अपने आधिकारिक नक्शे में अन्य देशों के क्षेत्रों को शामिल करने का कोई मतलब नहीं है। केवल भारत के कुछ हिस्सों के साथ नक्शा जारी करने से कुछ भी नहीं बदलेगा। हमारी सरकार इस बारे में बहुत स्पष्ट है कि हमें अपने क्षेत्र में क्या करना है।






[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *