[ad_1]
टाइगर नागेश्वर राव
– फोटो : अमर उजाला, मुंबई
Movie Review
टाइगर नागेश्वर राव (हिंदी)
कलाकार
रवि तेजा
,
नूपुर सैनन
,
गायत्री भारद्वाज
,
जिशू सेनगुप्ता
,
मुरली शर्मा
,
हरीश पेराडी
,
सुदेव नायर
,
नासर
और
अनुपम खेर आदि
लेखक
वामसी
निर्देशक
वामसी
निर्माता
अभिषेक अग्रवाल
रिलीज
20.10.2023
अपराधियों को समाज में बदलाव के नायकों की तरह पेश करने की परंपरा सिनेमा की काफी पुरानी है। हिंदी सिनेमा में ही यश चोपड़ा जैसे दिग्गज निर्देशक ने कथित रूप से हाजी मस्तान की छवि सुधारने वाली फिल्म ‘दीवार’ बनाई। अभी हाल ही में प्राइम वीडियो पर दाऊद इब्राहिम की इमेज बदलने की कोशिश करने वाली सीरीज ‘बंबई मेरी जान’ रिलीज हुई है। और, तेलुगु सिनेमा में ऐसी ही एक कोशिश हुई है फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ में। ये फिल्म आंध्र प्रदेश में 70 के दशक में सक्रिय रहे चोर नागेश्वर राव की बायोपिक की तरह बनाई गई है हालांकि खुद फिल्म बनाने वाले मानते हैं कि इसकी कोई प्रामाणिक जानकारी उनके पास नहीं है और ये कहानी लिखने के लिए उसके बारे में प्रचलित किंवदंतियों का सहारा ही लिया गया है। लेकिन, अगर दक्षिण का कोई चोर वाकई तब की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के घर तक जाकर उनका रुमाल चुराने में कामयाब रहा है तो इस शख्स की कहानी गौर करने वाली है।
[ad_2]
Source link