[ad_1]
![Tomato: फुटकर में बिगड़ा टमाटर का भाव, थोक में है बेहद सस्ता; कम रेट पर चाहिए तो बड़ी मंडी से लाएं Tomato price deteriorated in retail cheap in wholesale bring it from Sabji mandi](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/01/750x506/tamato_1690898348.jpeg?w=414&dpr=1.0)
टमाटर।
– फोटो : संवाद
विस्तार
बारिश के दिनों बाजार में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। बारिश की वजह से आमद में कमी से भी सब्जियों के भाव बढ़े हैं। सिकंदरा सब्जी मंडी और फुटकर की दुकानों में सब्जियों के दामों में तीन गुना तक का अंतर हैं। लोगों का कहना है कि अगर ज्यादा सब्जी चाहिए तो मंडी से लेना ज्यादा बेहतर है। इससे पैसों की कुछ तो बचत होगी।
ये भी पढ़ें – UP: आशिकी का भूत उतारने के लिए बीच सड़क पर चप्पलों से पिटाई, फिर युवक ने बोला कुछ ऐसा…;युवती भी मान गई हार
सिकंदरा स्थित नवीन सब्जी एवं फल मंडी में थोक के जो दाम हैं, उनके मुकाबले फुटकर में सब्जियां काफी महंगी हैं। एक हफ्ते पहले कम आवक के चलते थोक में सब्जियों के दाम अधिक थे। फुटकर में भी सब्जियां महंगी बिक रहीं थी। पिछले तीन-चार दिन में मंडी में सब्जियों के दामों में गिरावट हुई है फिर भी फुटकर में दामों में अधिक अंतर नहीं आया है।
नवीन सब्जी मंडी के आढ़ती और एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव यादव ने बताया कि दो-तीन दिन से थोक बाजार में सब्जियों की कीमत में कमी आई हैं। परवल, टमाटर,गोभी, करेला, ककोरे, हरी मिर्च, धनिया थोक में सबके भाव कम हुए हैं। फुटकर में अभी भाव कम नहीं हुए हैं।
सब्जियां दाम थोक में | दाम फुटकर में |
टमाटर 150 रुपये किलो | 200-240 रुपये किलो |
परवल 40 रुपये किलो | 80 रुपये किलो |
गोभी 30-35 रुपये किलो | 80 रुपये किलो |
धनिया 60 रुपये किलो | 100 रुपये किलो |
हरी मिर्च 35-40 रुपये किलो | 80 रुपये किलो |
भिंडी 10-12 रुपये किलो | 30-40 रुपये किलो |
बैंगन 10-12 रुपये किलो | 40 रुपये किलो |
तोरई 10-12 रुपये किलो | 30-40 रुपये किलो |
कद्दू 10-12 रुपये किलो | 25-30 रुपये किलो |
बारिश का बहाना है
दयालबाग निवासी विनीता मित्तल ने बताया कि फुटकर में सब्जियां महंगी मिल रही हैं। कारण पूछने पर सब्जी विक्रेता कहते हैं कि बारिश में सब्जियां महंगी आ रहीं हैं। अनुपम बाग का कहना है कि सब्जियों ने पूरे घर का बजट बिगाड़ रखा है। सब्जी वाले बस अपनी मनमानी चला रहे हैं।
[ad_2]
Source link