[ad_1]
![Train Cancelled: काशी विश्वनाथ समेत आठ ट्रेनें निरस्त, 15 अक्तूबर तक राजधानी एक्सप्रेस का रूट बदला Eight trains including Kashi Vishwanath cancelled](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2022/03/04/train-demo_1646408959.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी जंक्शन के यार्ड में मरम्मत कार्यों की वजह से लिए गए ब्लॉक के बीच छह अक्तूबर तक बरेली-बनारस के बीच चार जोड़ी यानी आठ ट्रेनों को निरस्त किया गया है। इसके अलावा तीन से 15 अक्तूबर तक राजधानी एक्सप्रेस का रूट बदला गया है।
रेलवे की ओर से जारी की गई सूचना के मुताबिक वाराणसी जंक्शन पर यार्ड रिमॉडलिंग के बीच 12357/12358 कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस तीन से छह अक्तूबर, 15119/15120 बनारस-देहरादून जनता एक्सप्रेस, 15127/15128 बनारस-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस को दो से छह अक्तूबर और 22541/22542 बनारस-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस को तीन से छह अक्तूबर तक निरस्त किया गया है।
ये भी पढ़ें- पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल: बरेली रेंज में 97 इंस्पेक्टरों का तबादला, इस जिले से हटाए गए 30 इंस्पेक्टर
[ad_2]
Source link