[ad_1]
![TS SinghDeo Interview: सिंहदेव ने कहा- CM पद के लिए भूपेश पहली पंक्ति में; मुझे पद न मिलना विश्वासघात नहीं TS Singhdev Interview; Deputy CM Singhdev on Bhupesh Baghel for chhattisgarg cm post](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/04/27/750x506/raipur-news_1682609070.jpeg?w=414&dpr=1.0)
टीएस सिंहदेव, उप मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में ही कांग्रेस विधानसभा चुनाव लड़ेगी। अगर पार्टी चुनाव जीतती है तो सीएम पद के लिए बघेल का नाम पहली पंक्ति में होगा। इस पर ही विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि, अगर किसी मौजूदा मुख्यमंत्री को नहीं हटाया गया है तो इसका मतलब है कि पार्टी उस व्यक्ति पर अपना विश्वास बनाए रखा है, जो जीत दिलाने में सक्षम है। और जीत मिलने के बाद कप्तान को क्यों बदला जाना चाहिए।
[ad_2]
Source link