[ad_1]
![Udhayanidhi Stalin: ‘आपमें और कट्टरपंथियों में क्या अंतर’, 10 करोड़ का इनाम घोषित करने पर भड़के प्रियांक खरगे On Paramhans Acharya's death threat Priyank Kharge says what is the difference between you and radicals](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/05/0-karaugdha-ka-inama-ghashhata-karana-para-bhaugdhaka-parayaka-kharaga_1693898598.jpeg?w=414&dpr=1.0)
अयोध्या के संत परमहंस आचार्य पर भड़के प्रियांक खरगे
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
सनातन धर्म को लेकर दिए अपने बयान को लेकर उदयनिधि स्टालिन लगातार चर्चा में बने हुए हैं। अयोध्या के संत परमहंस आचार्य ने उदयनिधि स्टालिन का सिर कलम करने पर 10 करोड़ रुपये का इनाम देने का एलान किया है। इसपर कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा कि अगर आप भी वहीं कर रहे हैं, जो अन्य कट्टरपंथियों द्वारा किया जा रहा तो अंतर क्या रह जाता है।
भारत की यही खूबसूरती
कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा कि भारत की यही खूबसूरती है कि यहां हर किसी को हर मुद्दे पर बोलने की आजादी है। लेकिन फिर भी लोगों की भावनाओं को देखना चाहिए। अगर आप जान से मारने की धमकी देने जा रहे हैं या कुछ भी कहने वाले पर 10 करोड़ रुपये का इनाम रखेंगे तो आपमें और अन्य कट्टरपंथियों में क्या अंतर है? उन्होंने कहा कि मैं बस यही कहना चाहता हूं कि क्या उनका धर्म दया और समानता नहीं सिखाता।
’10 रुपये का कंघा काफी’
बता दें, उत्तर प्रदेश के अयोध्या में तपस्वी छावनी मंदिर के मुख्य पुजारी परमहंस आचार्य ने उदयनिधि स्टालिन के बयान से नाराज होकर कहा था कि जो कोई भी स्टालिन का सिर कलम करके, मुझे लाकर देगा, मैं उसे 10 करोड़ रुपये का इनाम दूंगा। अगर किसी में स्टालिन को मारने की हिम्मत नहीं है तो मैं खुद उसे ढूंढकर उसे मार डालूंगा। जब चेन्नई के एक कार्यक्रम में उदयनिधि स्टालिन से इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह मुझे सनातन धर्म पर बात करने के लिए सिर के बाल संवारने को 10 करोड़ रुपये देंगे, इसके लिए 10 रुपये का कंघा ही काफी है। बता दें कि तमिल भाषा में सिर शेव करने का मतलब बाल संवारना भी होता है। यही वजह है कि उदयनिधि ने कहा कि इसके लिए 10 रुपये ही काफी हैं।
[ad_2]
Source link