Our Social Networks

Ujjain: दुष्कर्म केस की गुत्थी उलझी, ट्रेन से उज्जैन आई और बस स्टैंड से ऑटो में बैठी थी लड़की, फिर बदलती गई

Ujjain: दुष्कर्म केस की गुत्थी उलझी, ट्रेन से उज्जैन आई और बस स्टैंड से ऑटो में बैठी थी लड़की, फिर बदलती गई

[ad_1]

उज्जैन में 12 साल की बच्ची से दुष्कर्म मामले की गुत्थी लगातार उलझती चली जा रही है। पुलिस की एसआईटी ने कुछ महत्वपूर्ण सुराग हासिल किए हैं, लेकिन अब भी कई सवालों के जवाब तलाशे जा रहे हैं। अब तक पता चला है कि मासूम बस से नहीं बल्कि ट्रेन से उज्जैन आई थी। उसने बस स्टैंड से ऑटो लिया। फिर चार-पांच बार ऑटो बदला भी।  
पुलिस के मुताबिक लड़की सतना के जैतपुर की रहने वाली है। सतना की पुलिस भी उज्जैन पुलिस के संपर्क में है। वह 24 सितंबर को जैतवारा से गायब हुई थी। उसकी गुमशुदगी भी दर्ज की थी। पुलिस ने काउंसलर की मदद से मासूम से कुछ जानकारी हासिल की है। उसके आधार पर जांच को आगे बढ़ाया है। पुलिस को बस स्टैंड से जो फुटेज मिले हैं, उससे साफ है कि वह ट्रेन से आई थी और बस स्टैंड से उसने ऑटो लिया था। उज्जैन के पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि हम नाबालिग के साथ हुए गलत काम की गुत्थी सुलझाने में लगे हैं। इसके लिए संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। एसआईटी अब भी इस मामले से जुड़े अनसुलझे सवालों के जवाब खोज रही है। ताकि मामले की तह तक पहुंचा जा सके। 

सतना पुलिस की लेंगे मदद

सतना जिले के थाना जैतवारा में नाबालिग के गायब होने का प्रकरण दर्ज है। सतना पुलिस के कुछ अधिकारी भी उज्जैन पहुंचने वाले हैं। अब तक उज्जैन पुलिस ने नाबालिग से अपने तरीके से बात करने की कोशिश की है। अब सतना पुलिस नाबालिग से बात करने की कोशिश करेगी और यह समझने का प्रयास करेगी कि आखिर उसके साथ यह दरिंदगी किसने की और वह उज्जैन कैसे पहुंची। 

रेलवे स्टेशन पर मिले नाबालिग के फुटेज

पुलिस को इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि नाबालिग ट्रेन से उज्जैन पहुंची थी। सतना के रेलवे स्टेशन पर मिले फुटेज में वह अकेली नजर आ रही है। उज्जैन रेलवे स्टेशन पर मिले फुटेज में भी उसके साथ और कोई नहीं था। वह स्टेशन से बाहर निकल रही थी। वह बस स्टैंड के पास ऑटो में सवार हुई थी। इसके फुटेज अब वायरल हो रहे हैं। 

ऑटो चालकों से चल रही है पूछताछ

पुलिस इस पूरे मामले में ऑटो चालकों को ही टारगेट कर रही है। अब तक नाबालिग से जुड़े जितने भी फुटेज सामने आए हैं, उसमें बस स्टैंड से सिंहस्थ की इंदौर रोड स्थित कॉलोनी में नाबालिग के आसपास ऑटो चालक ही दिखाई दे रहे हैं। एक फुटेज में मिले ऑटो के नंबर के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध से पूछताछ भी की थी। नाबालिग सोमवार तड़के तीन बजे उज्जैन रेलवे स्टेशन पर उतरी थी। इसके बाद वह बस स्टैंड से सुबह 3:15 बजे ऑटो में सवार हुई थी। लगभग पांच बजे तक अलग-अलग ऑटो में घूमती रही। पुलिस को नाबालिक के साथ पांच ड्राइवरों के फुटेज मिले हैं। वह सभी से या तो बात करती दिखाई दे रही है या फिर उनके ऑटो में बैठी है। एसआईटी इस मामले में आधा दर्जन ऑटो चालकों से पूछताछ कर रही है। यह जानकारी हासिल की जा रही है कि किस ऑटो चालक ने नाबालिक को कहां तक छोड़ा था।  

राहुल, प्रियंका के बाद अब मालीवाल का बयान आया 

कांग्रेस इस मामले को मुद्दा बनाने में जुटी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी इस मामले को लेकर राज्य सरकार से सवाल किए हैं। स्थानीय स्तर पर रणदीप सुरजेवाला से लेकर कमलनाथ तक ने सरकार को घेरा है। कांग्रेस ने जगह-जगह प्रदर्शन भी किए हैं। अब इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी की भी इंट्री हो गई है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि नाबालिग के साथ इस प्रकार का दुष्कर्म करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवानी होनी चाहिए। इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलना चाहिए। रेपिस्ट को फांसी होनी चाहिए।

कांग्रेस प्रवक्ता ने किया डीजीपी को लिखा पत्र

12 साल की मासूम से दुष्कर्म के मामले में कांग्रेस प्रवक्ता विवेक गुप्ता ने प्रदेश की पुलिस पर निष्क्रियता के आरोप लगाए हैं। डीजीपी को लिखे पत्र में गुप्ता ने कहा कि यह मामला सरकारी तंत्र की विफलता का उदाहरण बन चुका है। पुलिस की ऐसी ही निष्क्रियता व अकर्मण्यता के कारण मध्यप्रदेश बलात्कार के मामलों में नंबर वन बन चुका है। डीजीपी से उन्होंने मांग की है कि अपराधियों को तुरंत पकड़कर त्वरित न्याय हो ताकि महिला सुरक्षा और महाकाल की नगरी उज्जैन की छवि बरकरार रहे।  

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *