[ad_1]
यूक्रेन में मिसाइल हमला (फाइल फोटो)
– फोटो : Twitter/ Stewart McDonald MP
विस्तार
रूस की सेना यूक्रेन के ऐतिहासिक शहर चेर्निहाइव में शनिवार को मिसाइल से हमला किया। यूक्रेन के गृह मंत्रालय ने बताया कि भीड़भाड़ वाले चौराहे पर रूसी मिसाइल के हमले में छह साल के बच्चे सहित सात लोगों की मौत हो गई और 129 अन्य घायल हो गए। मंत्रालय ने कहा कि जिस समय हवाई हमला किया गया, तह लोग धार्मिक अवकाश मनाने के लिए चर्च जा रहे थे। आंतरिक मंत्री इहोर क्लिमेंको ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि रूसी हमले में घायल हुए लोगों में से 15 बच्चे और 15 पुलिस अधिकारी शामिल हैं।
स्वीडन की आधिकारिक यात्रा पर गए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने टेलीग्राम पर एक पोस्ट में कहा कि रूस ने चर्च जा रहे लोगों पर मिसाइल हमला किया, जो चेर्निहाइव में शहर के बीचोबीच गिरी। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यह रूस की आसुरी प्रवृत्ति का एक और दुखद नजारा है।
जेलेंस्की ने पोस्ट के साथ हमले के बाद का एक वीडियो भी साझा किया है। जिसमें नाटक थिएटर के सामने एक चौराहे पर मलबा बिखरा हुआ दिखाया गया है। हमले में वहां खड़ी कारों को भारी नुकसान हुआ है।
[ad_2]
Source link