Our Social Networks

UP: ‘मैं प्रेग्नेंट हूं, मेरा हाल-चाल नहीं पूछा और…’, पत्नी की यह बात सुनते ही चौकी इंचार्ज ने मार दी गोली

UP: ‘मैं प्रेग्नेंट हूं, मेरा हाल-चाल नहीं पूछा और…’, पत्नी की यह बात सुनते ही चौकी इंचार्ज ने मार दी गोली

[ad_1]

Police post incharge shot pregnant wife in Jhansi

चौकी इंचार्ज ने गर्भवती पत्नी को मारी गोली
– फोटो : अमर उजाला

झांसी के बांगरा चौकी इंचार्ज शशांक मिश्रा ने सर्विस रिवॉल्वर से पत्नी को गोली मार दी। आरोपी दारोगा ने तीन गोली चलाई। दो गोली पत्नी शालिनी (28) के हाथ में जा लगी जबकि एक गोली पेट को छूते हुए निकल गई। पत्नी की हालत नाजुक है। उसको मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। पुलिस आरोपी दरोगा की तलाश कर रही है।

घटना रविवार रात करीब 11:45 बजे की है। पत्नी शालिनी ने पुलिस को बताया कि दरोगा शशांक मिश्रा रविवार दोपहर करीब 1:00 बजे अपनी मां और भाई के पास झांसी गया था। वहां से रात 11.15 बजे घर लौटा तो  उसके हाव-भाव बदले थे।

आते ही वह मोबाइल चलाने लगे। मैंने उनको कहा कि मैं प्रेग्नेंट हूं मेरा हाल-चाल नहीं पूछा और मोबाइल चलाने लगे। उनकी पीठ पर हाथ से दो थापी मारी। इस पर वह बिफर उठे। कहने लगे तुमने मुझे मारा। यह कहते हुए अलमारी से पिस्टल उठाई और दनादन फायर करने लगे। उन्होंने तीन गोली चलाई। 

दो गोली हाथ में लगी। एक पेट को छूते हुए निकल गई। हाथ में गोली लगने से वह खून से लटपट होकर नीचे गिर पड़ी। इसके बाद पड़ोसियों की मदद से उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। यहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है जबकि आरोपी दारोगा फरार हो गया। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है आरोपी दरोगा की तलाश की जा रही है।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *