[ad_1]
![UP: श्रीकृष्ण जन्मभूमि प्रकरण में एक और याचिका दाखिल, हाईकोर्ट में होगी ट्रांसफर Another petition filed in Sri Krishna Janmabhoomi case will be transferred to the High Court](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/02/02/750x506/prayagraj-news-sharakashhanae-janamabhama-mathara_1675356224.jpeg?w=414&dpr=1.0)
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही मस्जिद प्रकरण में एक और याचिका दाखिल की गई। जिला जज मथुरा की कोर्ट में दाखिल इस याचिका को भी स्थानीय स्तर से हाईकोर्ट भेजे जाने की तैयारी है। आगरा के अधिवक्ता सुरेंद्र गुप्ता, मथुरा के महावीर शर्मा और प्रदीप श्रीवास्तव इसमें याची हैं। इसे मिलाकर जन्मभूमि-शाही मस्जिद प्रकरण में 17 याचिकाएं हो चुकी हैं।
याचिका में हिंदुओं की पूजा में हस्तक्षेप रोकते हुए मुस्लिम पक्ष को मंदिर परिसर में दाखिल होने से रोकने की अपील की गई है। याचिका में मुस्लिम धर्मस्थल को सुपर स्ट्रक्चर नाम दिया गया है और इसे हटाने की मांग की गई है। इसमें वक्फ बोर्ड को पार्टी न बनाते हुए पूरे मुस्लिम समुदाय का नाम पार्टी के तौर पर शामिल किया गया है।
अधिवक्ता सुरेंद्र गुप्ता ने बताया कि याचिका में सबूतों के तौर पर कई किताबों का जिक्र किया गया है। साथ ही पूरे जन्मभूमि परिसर, गर्भगृह का नक्शा इसमें शामिल किया गया है। याचिका दाखिल करने वालों के साथ आगरा से वरिष्ठ भाजपा नेता अंबुज द्विवेदी भी शामिल रहे।
[ad_2]
Source link