[ad_1]
Etah News: ट्रक (सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा से अदाणी ग्रुप का गेहूं लेकर निकला ट्रक गायब हो गया। मामले में इंदौर (म.प्र) के ट्रांसपोर्टर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें फर्रुखाबाद के ट्रांसपोर्टर व चालक पर पांच लाख से अधिक का गेहूं गायब करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर जांच कर रही है।
कोतवाली देहात में हुसैन खान निवासी दयानंद नगर इंदौर मध्य प्रदेश की ओर से सोमवार की रात रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। कहा कि मैं सतगुरु ट्रांसपोर्ट के मालिक सविन छाबड़ा का मैनेजर हूं और ट्रांसपोर्ट फार्चून ओरा भंवरकुंआ मैनरोड इंदौर है। 14 सितंबर को एटा से अडानी ग्रुप का गेहूं 420 बोरी करीब 24.43 मैट्रिक टन इंदौर के लिए ट्रक संख्या यूपी65 ईटी 8577 में लादा गया था।
यह भी पढ़ेंः- UP: वाइन शॉप के काउंटर पर बैठा था विशाल अजगर…नजर पड़ी तो पीने वालों का नशा हो गया हिरन, मच गई अफरातफरी
गेहूं की कुल कीमत 5 लाख 78 हजार 808 रुपये है। इस गेहूं को भेजने के लिए गुप्ता ट्रांसपोर्ट कंपनी फर्रुखाबाद से ट्रक लिया गया था, जिसका मालिक आशीष गुप्ता है। ट्रक अब तक गंतव्य तक नहीं पहुंचा है। जब ट्रक चालक से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो मोबाइल नंबर बंद जाने लगा।
यह भी पढ़ेंः- Agra: ऐतिहासिक राम बरात निकली, जयकारों से गूंजा क्षेत्र; विभिन्न झांकियां बनीं आकर्षण का केंद्र
ट्रक मालिक और ट्रांसपोर्टर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे रहा है। बताया कि गेहूं का भंडारण अडानी ग्रुप की ओर से कासगंज रोड स्थित वेयरहाउस में किया गया है जो लगातार मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक शंभूनाथ सिंह ने बताया कि ट्रक के लापता होने की तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले को गंभीरता से लिया गया है और जांच कराई जा रही है।
[ad_2]
Source link