Our Social Networks

UP: अब रिमोट से चलने वाला फायर रोबोट बुझाएगा आग, जोखिम भरी जगह पर इस्तेमाल; एक मिनट में छोड़ेगा 2000 लीटर पानी

UP: अब रिमोट से चलने वाला फायर रोबोट बुझाएगा आग, जोखिम भरी जगह पर इस्तेमाल; एक मिनट में छोड़ेगा 2000 लीटर पानी

[ad_1]

Remote controlled fire robot will extinguish fire in Noida

रिमोट से चलने वाला फायर रोबोट बुझाएगा नोएडा में आग
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


अब नोएडा में रिमोट से चलने वाला फायर रोबोट आग बुझाएगा। जोखिम भरे स्थानों में आग बुझाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाएगा। अग्निशमन मुख्यालय की तरफ से जल्द ही नोएडा को रोबोट मिलेगा।

गौतमबुद्ध नगर में हजारों की संख्या में बहुमंजिला इमारतें, औद्योगिक इकाइयां हैं। हर वर्ष जिले में आग लगने की करीब एक हजार से अधिक घटनाएं होती हैं। अब नोएडा में आग बुझाने के लिए अत्याधुनिक संसाधनों से लैस करने की तैयारी है। इस कड़ी में सबसे पहले रिमोट कंट्रोल फाइटिंग मशीन यानि फायर रोबोट मिलने जा रहा है। 

पेट्रोल पंप, गैस गोदाम और बेसमेंट आदि में लगी आग बुझाने में इसका इस्तेमाल होगा। अधिकारियों के मुताबिक रोबोट को 30 से 35 मीटर दूर खड़े होकर ऑपरेट किया जा सकता है। रोबोट की डिजाइन ऐसी है कि यह रास्ते में आने वाली बाधाओं को हटा सकता है। इसमें टैंक की तरह एक सिस्टम होता है जिससे ये उबड़-खाबड़ जगहों पर चढ़ाई कर आग बुझा सकता है। 

मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे का कहना है कि अग्निशमन विभाग को अत्याधुनिक संसाधनों से लैस करने की कवायद की जा रही है। इसके लिए फायर रोबोट के अलावा अन्य संसाधन नोएडा को मिलना है। इससे आग पर जल्द से ज्ल्द काबू पाने में मदद मिलेगी।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *