[ad_1]
![UP: अमरोहा में कांस्टेबल के भाई की गोली मारकर हत्या, विदेश जाने की कर रहा था तैयारी, पुलिस ने तीन पकड़े UP: Constable brother shot dead Amroha, was preparing abroad, police caught three](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/31/750x506/amroha-police_1690819962.jpeg?w=414&dpr=1.0)
अमरोहा के डिडौली में हत्या के बाद मौके पर पुलिस
– फोटो : संवाद
विस्तार
अमरोहा जिले के डिडौली में सोमवार की शाम साथियों के साथ घर लौट रहे उवैस की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इससे पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तीन साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना डिडौली कोतवाली क्षेत्र के सिनोरा से नीली खेड़ी गांव की रोड पर नहर के पास हुई।
कोतवाली क्षेत्र के गांव सहसपुर अलीनगर में मोहम्मद उमर का परिवार रहता है। पेशे से किसान मोहम्मद उमर के परिवार में पत्नी के अलावा चार बेटे हैं। बड़ा बेटा जावेद किसान है। दूसरे नंबर का बेटा जुबेर यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल है। जुनैद और उवैस छोटे बेटे हैं।
उवैस इंटर तक की पढ़ाई करने के बाद विदेश जाने की तैयारी में था। इसके लिए उसने पासपोर्ट और वीजा तैयार करा लिया था। पुलिस के मुताबिक उवैस का ढकिया गांव के युवक के साथ पुराना विवाद चल रहा है। करीब छह महीने पहले संभल चौराहे स्थित एक होटल पर मारपीट भी हुई थी।
सोमवार की दोपहर को उवैस अपने साथियों के साथ पास के गांव सिनौरा में एक दफीने में शामिल होने के लिए गया था। जिसके बाद वह घर वापस लौट रहा था। जैसे ही सभी लोग सिनौरा गांव से निकलकर नीलीखेड़ी रोड पर पहुंचे। तभी युवकों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई।
सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link