[ad_1]
![UP: कश्मीर और झांसी के छात्रों में संघर्ष, नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में बवाल, जमकर हुआ पथराव; जानिए पूरा मामला Clash between Kashmir and Jhansi students, ruckus in Navodaya Vidyalaya hostel heavy stone pelting IN Jhansi](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/29/jhansi-news_1695959517.jpeg?w=414&dpr=1.0)
कश्मीर और झांसी के छात्रों में टकराव
– फोटो : अमर उजाला
कश्मीर में राजौरी के नवोदय विद्यालय में पढ़ रहे झांसी के छात्रों को वहां के छात्रों द्वारा पीटने की सूचना जब बरुआसागर के नवोदय विद्यालय पहुंची तो माहौल खराब हो गया। बरुआसागर के नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले राजौरी के छात्रों के साथ स्थानीय छात्रों ने भी वही सलूक कर डाला। हॉस्टल में बवाल हो गया।
पथराव तक हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत किया। अब राजौरी के छात्रों को झांसी से वापस कश्मीर भेजा जा रहा है जबकि कश्मीर में पढ़ रहे झांसी के छात्रों को वापस यहां लाया जा रहा है।
दरअसल जुलाई माह में बरुआसागर नवोदय विद्यालय के कक्षा नौ के 20 छात्रों को वहां की संस्कृति समझने के लिए कश्मीर के राजौरी में स्थित नवोदय विद्यालय में भेजा गया था। जबकि राजौरी से 18 छात्र यहां आए थे। बुधवार की शाम को बरुआसागर के स्कूल में सूचना पहुंची कि राजौरी में पढ़ रहे झांसी के छात्रों के साथ मारपीट की गई है जिसमें कई बच्चे घायल हो गए हैं।
इससे यहां आक्रोश फैल गया । बरुआसागर में नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में रह रहे राजौरी के छात्रों पर यहां के छात्रों ने हमला कर दिया। इतना ही नहीं पथराव होने लगा। विद्यालय के स्टाफ ने किसी तरह से राजौरी के बच्चों को यहां से सुरक्षित निकाला और प्रशासनिक भवन में बैठा दिया। इस पर स्थानीय बच्चे प्रशासनिक भवन के गेट तक पहुंच गए। बवाल होने लगा।
[ad_2]
Source link