Our Social Networks

UP: कांग्रेस नेता बोले- ईवीएम पर्ची मामले में नोटिस लोकतंत्र में शुभ संदेश, वीवीपैट पर्चियों का सौ फीसदी मिलान हो

UP: कांग्रेस नेता बोले- ईवीएम पर्ची मामले में नोटिस लोकतंत्र में शुभ संदेश, वीवीपैट पर्चियों का सौ फीसदी मिलान हो

[ad_1]

Congress leader Pramod Tiwari speaks on supreme Court order EVM, VV pat issue.

राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता प्रमोद तिवारी।

विस्तार


राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता प्रमोद तिवारी ने सर्वोच्च न्यायालय द्वारा ईवीएम की पर्चियों की गिनती कराने के संबंध में नोटिस जारी करने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र में शुभ संदेश है। सर्वोच्च न्यायालय ने वोटों की गिनती के दौरान ईवीएम के साथ वीवीपैट पर्चियों की भी गिनती के लिए दायर याचिका को गंभीरता से लिया है। निर्वाचन आयोग को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

उन्होंने कहा कि इससे ईवीएम के मुद्दे पर विपक्ष की ओर से उठाए गए सवाल को बल मिलता है। वीवीपैट पर्चियों का शत प्रतिशत मिलान कराया जाना चाहिए। राज्यसभा सदस्य तिवारी ने दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी द्वारा किए गए इस खुलासे को भी गंभीर बताया है, जिसमें उन्होंने भाजपा पर स्वयं तथा आम आदमी पार्टी के चार नेताओं को भाजपा में शामिल होने का अनुचित दबाव बनाए जाने की बात कही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा के इशारे पर एक नहीं दो-दो मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी का अलोकतांत्रिक हथकंडा अपनाया गया है। ऐसे में संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए इंडिया गठबंधन तैयार है।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *