[ad_1]
![UP: कौन है स्वामी प्रसाद पर जूता फेंकने वाला आकाश सैनी? इस मामले में जा चुका है जेल... तिलक लगाकर आया था आरोपी Who is Akash Saini threw shoe on Swami Prasad Maurya has gone to jail for firing In Lucknow](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/22/750x506/akash-saini_1692670374.jpeg?w=414&dpr=1.0)
Akash Saini
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सपा महासचिव और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर वकील के भेष में आए एक युवक ने उस समय जूता फेंका, जब वह इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पिछड़े वर्ग के महासम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे। हालांकि, यह जूता स्वामी प्रसाद को लगा नहीं। घटना से गुस्साए स्वामी प्रसाद के समर्थकों ने युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
जैसे-तैसे पुलिस उसे बचाकर पुलिस थाने ले गई। सपा नेतृत्व ने इसे भाजपा नेताओं की साजिश बताते हुए पिछड़े समाज के लोगों को इससे सावधान रहने की नसीहत दी है। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पिछड़े समाज में जन्मे महापुरुषों के विचारों की प्रासंगिकता पर सोमवार को एक महासम्मेलन का आयोजन किया गया था।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से पहले करीब 12:30 बजे स्वामी प्रसाद मौर्य कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। वह हॉल में प्रवेश करने वाले ही थे कि एकाएक एक युवक ने सामने आकर उनके ऊपर जूता फेंक दिया। हमले में वह बाल-बाल बच गए। जूता फेंकने वाला युवक लखनऊ का आकाश सैनी निकला।
उसका कहना है कि वह रामचरित मानस पर स्वामी प्रसाद मौर्य की टिप्पणी से खफा है। कार्यक्रम स्थल पर लगे पोस्टर-बैनर में उसके समाज के नेता राम अवतार सिंह सैनी का नाम स्वामी प्रसाद मौर्य से नीचे था, जो उसे नगवार लगा। इसलिए स्वामी प्रसाद मौर्य पर उसने जूता फेंका।
[ad_2]
Source link