Our Social Networks

UP: चित्रकूटधाम मंडल में फर्जी अंकपत्र से नौकरी कर रहे 32 डाकपालों पर होगी एफआईआर, एक वर्ष से ले रहे थे वेतन

UP: चित्रकूटधाम मंडल में फर्जी अंकपत्र से नौकरी कर रहे 32 डाकपालों पर होगी एफआईआर, एक वर्ष से ले रहे थे वेतन

[ad_1]

FIR will be lodged against 32 postmasters working with fake mark sheets in Chitrakootdham Mandal

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


चित्रकूटधाम मंडल के चारों जिलों में शाखा डाकपाल और सहायक शाखा डाकपाल के पदों पर करीब 120 कर्मियों को बिना अभिलेखों की जांच किए ही नौकरी दे दी गई। शासन स्तर पर शिकायत हुई तो इसकी जांच कराई गई। इनमें अब तक 32 कर्मी ऐसे मिले हैं, जिनके अभिलेख फर्जी हैं। इन्हें बर्खास्त कर दिया गया है। डाक अधीक्षक ने इन कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। हालांकि डाक अधीक्षक कई दिनों की छुट्टी पर हैं और उन्होंने इसे गोपनीय मामला बताकर किसी भी तरह की जानकारी देने से इनकार कर दिया।

चित्रकूटधाम मंडल में डेढ़ वर्ष पहले विभिन्न शाखाओं के लिए शाखा डाकपाल और सहायक डाकपाल की भर्ती की गई थी। करीब 120 कर्मियों की भर्ती के बाद अभिलेखों की जांच किए बिना नौकरी दे दी गई। शिकायत पर शासन स्तर से जांच कराई गई तो करीब 32 डाकपाल और सहायक डाकपाल के अंकपत्र फर्जी पाए गए। इनमें 26 शाखा डाकपाल और छह सहायक डाकपाल शामिल हैं। बांदा में चार डाकपाल व दो सहायक डाकपाल, चित्रकूट में पांच डाकपाल और तीन सहायक डाकपाल और मंडलीय कार्यालय में तीन डाकपाल, हमीरपुर में चार और बाकी महोबा के कर्मचारी शामिल हैं।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *