[ad_1]
![UP: छात्रा को अगवा किया...दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, घर में घुसकर की गंदी हरकतें; विरोध पर गर्म चिमटे से जलाया case of misdeeds of girl student and burning her with hot tongs on protest come to light in Agra](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/17/up-chhatara-ka-agava-kayathashhakarama-kara-bnaya-vadaya-ghara-ma-ghasakara-ka-gatha-harakata_1697555659.jpeg?w=414&dpr=1.0)
UP: छात्रा को अगवा किया…दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, घर में घुसकर की गंदी हरकतें
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां आरोपी ने पहले स्कूल के रास्ते से छात्रा को उठा ले गया। उसके साथ दुष्कर्म करके वीडियो बनाया। फिर ब्लैकमेल करके आए दिन उसके साथ छेड़छाड़ तकने लगा। एक दिन घर में घुसकर गंदी हरकतें कर रहा था।
इस पर छात्रा ने विरोध किया तो गर्म चिमटे से उसके हाथ को बेरहमी से जलाया। कहीं शिकायत करने पर तेजाब से चेहरा जलाने की धमकी देकर भाग गया। पीड़िता ने डीसीपी सिटी कार्यालय पहुंचकर कार्रवाई की मांग की। डीसीपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ेंः- UP: ‘प्यार में लूट ली आबरू’, पहले खाया विषाक्त…फिर ट्रेन के आगे लगाई छलांग, आपबीती बताते हुए फफक पड़ी महिला
[ad_2]
Source link