[ad_1]
![UP: तीन बच्चों के बाप को हुआ प्यार...गांव आकर कर ली दूसरी शादी, हकीकत सामने आई तो परिवार में आया भूचाल woman accused her husband of second marriage In Mainpuri demanded to register case](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/06/06/shatha-sa-pahal-mama-ka-hagama-sharata-sanakara-uugdha-lga-ka-hasha-jayamal-bhal-thalha-thalhana-pahaca-sathha-thana_1686061310.jpeg?w=414&dpr=1.0)
शादी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में मंगलवार को महिला थाने पहुंची। वह पति और बच्चों के साथ दिल्ली में रह रही है। कुछ दिन पहले गांव आए पति ने दूसरी शादी कर ली। जानकारी होने के बाद जब वह गांव स्थित घर पर आई तो उसे घर में नहीं घुसने दिया। परेशान पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।
मामला किशनी थाना क्षेत्र के रामनगर गांव का है। गांव निवासी मालती देवी ने थाने में शिकायत दी है। पुलिस को बताया कि उसकी शादी रामनगर निवासी एक युवक के साथ हुई है। उसके तीन बच्चे हैं, वह पति और बच्चों के साथ दिल्ली में रह रही है। पति अक्सर गांव आते थे, शक होने पर जब उसने जानकारी की।
यह भी पढ़ेंः- UP: ‘प्यार में लूट ली आबरू’, पहले खाया विषाक्त…फिर ट्रेन के आगे लगाई छलांग, आपबीती बताते हुए फफक पड़ी महिला
तब पता चला कि पति ने गांव में दूसरी शादी रचा ली है। वह गांव आई तो पति ने अपने भाइयों के साथ मिलकर उसे घर में नहीं घुसने दिया। पीड़िता की ओर से थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link