[ad_1]
![UP: पांच साल से मानसिक मंदित महिला कमरे में कैद, पड़ोसी करते हैं बेटी का पालन-पोषण, बोली- भइया को मार दिया था Mentally retarded woman confined in room for five years, neighbors raise daughter, Officer said treatment will](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/29/750x506/kanpur_1693269163.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सांडी कस्बा में कमरे में कैद महिला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरदोई जिले में सांडी कस्बे के मोहल्ला मुंशी में मानसिक मंदित महिला को पांच साल से एक कमरे में कैद कर रखा गया है। महिला की पुत्री की पालन-पोषण पड़ोसी करते हैं। महिला के लिए भोजन, कपड़ा आदि की भी व्यवस्था भी पड़ोसियों की ओर से ही की जाती है।
जानकारी के अनुसार, कस्बा के मोहल्ला मुंशीगंज में कमरे में कैद महिला का नाम रोली कश्यप है। मोहल्लावासियों ने बताया कि रोली के पति राजेश कश्यप उर्फ तोड़े की मौत शराब के नशे में हुए विवाद में मोहल्ला नौशहरा में लोगों की पिटाई से हो गई थी।
पति की मौत के बाद से रोली मानसिक रूप से बीमार हो गई। मानसिक बीमार होने के बाद रोली ने अपने ही आठ माह के पुत्र को चूल्हे में फेंक दिया था। इससे उसकी मौत हो गई थी। कमरे में कैद महिला जेल से भी बदतर जीवन गुजारने को मजबूर है।
[ad_2]
Source link