[ad_1]
![UP: पानी बढ़ा तो चंबल में अठखेलियां करने लगीं डॉल्फिन, दिखे रोमांचक नजारे; सालभर में संख्या भी हुई डेढ़ गुना Dolphins were seen frolicking in Chambal in Agra their number has increased one and a half times in a year](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/03/750x506/up-pana-bugdhha-ta-cabl-ma-athakhalya-karana-lga-dalfana_1691045679.jpeg?w=414&dpr=1.0)
UP: पानी बढ़ा तो चंबल में अठखेलियां करने लगीं डॉल्फिन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में बाह क्षेत्र में चंबल का जलस्तर बढ़ने के साथ ही बाह रेंज में डॉल्फिन के गोते लगाने के रोमांचक नजारे दिखने लगे हैं। 14 साल से नदी में डॉल्फिन का संरक्षण हो रहा है। सालभर में इनकी संख्या 71 से बढ़कर 96 हो गई है।
वर्ष 1996 में अंतरराष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (आईयूसीएन) ने लुप्तप्राय जलीय जीवों में डॉल्फिन को शामिल किया था। ये भारत, बांग्लादेश, नेपाल, पाकिस्तान में ही बची हैं। 5 अक्टूबर 2009 में डॉल्फिन को राष्ट्रीय जलीय जीव घोषित कर संरक्षण के लिए चंबल नदी को चुना गया था। सालभर में चंबल में डॉल्फिन 71 से बढ़कर 96 हो गई हैं।
यह भी पढ़ेंः- हैवान पति: गर्भवती पत्नी से रात में की ऐसी डिमांड, मना किया तो दी दर्दनाक मौत; 10 महीने पहले की थी लव मैरिज
[ad_2]
Source link