[ad_1]
![UP: प्रेमिका से मिलने घर पहुंचा प्रेमी, बातों में उलझा मां को कमरे में किया बंद...मासूका को लेकर हो गया फुर्र lover locked mother in room and ran away with girlfriend In Mainpuri](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/10/love-story_1691648836.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में प्रेम-प्रसंग का अनोखा मामला सामने आया है। यहां करहल थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमी अपनी प्रेमिका के घर पहुंचा। जब उसे प्रेमिका को साथ ले जाने का मौका नहीं मिला तो उसने उसकी मां को कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद प्रेमिका को साथ लेकर भाग गया। पीड़ित मां ने आरोपी के विरुद्ध थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मूल रूप से कुर्रा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने थाने में तहरीर दी। बताया कि वर्तमान में वह करहल कस्बा में रह रही है। बताया कि एक अक्तूबर की रात को वह घर पर थी। तभी गांव नदरैला, थाना कुर्रा निवासी राहुल उर्फ भूरे घर पर आया। बाहर से कुंडी लगाकर उसे कमरे में बंद कर दिया और पुत्री को अपने साथ ले गया।
यह भी पढ़ेंः- UP: वाइन शॉप के काउंटर पर बैठा था विशाल अजगर…नजर पड़ी तो पीने वालों का नशा हो गया हिरन, मच गई अफरातफरी
इसके बाद चीख पुकार करके किसी तरह से उसने दूसरे लोगों से दरवाजा खुलवाया और बाहर निकली। पुत्री की काफी खोजबीन की लेकिन कोई जानकारी नहीं हो सकी। पुलिस ने महिला की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी राहुल उर्फ भूरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपी और युवती की तलाश कर रही है।
[ad_2]
Source link