[ad_1]
![UP: बंदरों ने रोक दी राजधानी और तेजस सहित कई ट्रेनें, रेलवे प्रशासन हुआ हलकान; हकीकत पता चली तो लोग रह गए सन्न OHE insulator broken due to monkey fight at Tundla station Many trains including Rajdhani and Tejas stopped](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/21/up-bthara-na-raka-tha-rajathhana-oura-tajasa-sahata-kaii-tarana_1697892150.jpeg?w=414&dpr=1.0)
UP: बंदरों ने रोक दी राजधानी और तेजस सहित कई ट्रेनें
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में टूंडला रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह बंदरों ने तेजस व राजधानी सहित कई ट्रेनों को रोक दिया। घटना उस समय हुई जब कई बंदर आपस में भिड़ गए। इनकी भिड़ंत में रेलवे स्टेशन पर ओएचई इंसुलेटर टूट गया। इससे पावर फेल हो गई। इसके चलते ट्रेनों को रोकना पड़ा। करीब आधा घंटे बाद टूटे इंसुलेटर को बदलकर ट्रेनों को रवाना किया गया।
घटना शनिवार सुबह 6:30 बजे करीब की है। टूंडला रेलवे स्टेशन पर बंदरों का एक झुंड आपस में भिड़ गया। बंदरों के बीच प्लेटफार्म से शुरू हुआ झगड़ा ओएचई खंभों तक पहुंचकर इस कदर हुआ कि ओएचई के खंभे पर लगा इंसुलेटर टूट गया। इसके चलते ओएचई का तार लटक गया तथा स्टेशन की पावर फेल हो गई। इसके चलते आने जाने वाली सभी ट्रेन अपने पिछले सिग्नलों पर खड़ी हो गईं। घटना की जानकारी से रेल प्रशासन में खलबली मच गई।
यह भी पढ़ेंः- मैनपुरी में भीषण हादसा: मां-बेटी सहित तीन की मौत, पिता-पुत्र की हालत नाजुक; लुधियाना से बिहार जा रहा था परिवार
नियंत्रण कक्ष के निर्देश पर तत्काल मौके पर ओएचई डिपार्टमेंट को भेजा गया। विभागीय कर्मचारियों ने टूटे इंसुलेटर को बदलते हुए सही किया। तब करीब आधे घंटे बाद अप लाइन का रेल संचालन सुचारू हो चुका। इस दौरान हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, लिच्छवी एक्सप्रेस, गरीब रथ एक्सप्रेस, शिवगंगा एक्सप्रेस, तेजस राजधानी एक्सप्रेस, मरूधर एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित एक दर्जन ट्रेन प्रभावित रहीं। ट्रेनों के बीच रास्ते में खड़े रहने से रेलयात्री परेशान रहे।
यह भी पढ़ेंः- Mainpuri: जेसीबी की चपेट में आकर चार साल की मासूम की मौत, गाड़ी छोड़कर भाग गया चालक; मची चीख पुकार
बंदरों ने आपस में झगड़ा करते हुए ओएचई का इंसुलेटर तोड़ दिया था। इसके चलते रेलवे स्टेशन की ओएचई फेल हो गई थी। टूटे इंसुलेटर को बदलते हुए ट्रेनों को गंतव्य के लिए रवाना किया गया है। इस दौरान करीब 10 ट्रेन प्रभावित हुई हैं। -सुरेंद्र प्रकाश, सहायक यातायात प्रबंधक, टूंडला
[ad_2]
Source link