[ad_1]
![UP: बहू ने संबंध नहीं बनाए तो ससुर बना हैवान, पति की धमकी- घर में रहे बात; फिर जो हुआ नहीं था किसी को अंदाजा Woman Alleged Her Father In Law For make relations In mainpuri news](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2022/03/17/750x506/sexual-harassment_1647503128.jpeg?w=414&dpr=1.0)
महिला (सांकेतिक फोटो)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में विवाहिता ने ससुर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित कर रहे थे। इस बीच ससुर ने उसके साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। पति ने तो दूरी बना ही ली थी, इसका फायदा उठाकर ससुर आए दिन उसके साथ छेड़खानी करता था। हद तो तब हो गई जब एक दिन ससुर ने उसके कपड़े फाड़ दिए। जब पति और सास से शिकायत की तो दोनों ने धमकी दी कि यदि ये बात घर से बाहर गई तो जान से मार देंगे। इसके बाद पीड़िता ने मायके वालों को जानकारी दी। इस मामले में पीड़िता ने थाने में शिकायत की है।
[ad_2]
Source link