Our Social Networks

UP: भोपाल एसटीएफ ने आगरा से उठाए होटल में ठहरे दंपती, हत्या के प्रयास के मामले में फरार था युवक

UP: भोपाल एसटीएफ ने आगरा से उठाए होटल में ठहरे दंपती, हत्या के प्रयास के मामले में फरार था युवक

[ad_1]

Bhopal STF arrested couple staying hotel in Agra

एसटीएफ
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


मध्य प्रदेश के भोपाल के अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास के मामले का आरोपी पत्नी सहित आगरा के फतेहपुर सीकरी के होटल में ठहरा था। इसकी जानकारी पर मध्य प्रदेश की एसटीएफ और क्राइम ब्रांच ने दबिश दी। पति-पत्नी को पकड़ लिया। आरोपी पति को जेल भेज दिया गया।

11 नवंबर सुबह करीब आठ बजे स्विफ्ट कार से चालक के साथ भोपाल की करीम बख्श कॉलोनी निवासी वाहिद खान और उसकी पत्नी अजरा होटल आरएस ब्लू पहुंचे थे। कमरा लेने के बाद दोनों घूमने चले गए। शाम को होटल आ गए। शाम चार बजे सादा कपड़ों में मध्य प्रदेश की एसटीएफ और क्राइम ब्रांच पहुंची। 

यह भी पढ़ेंः- Agra: फंदे पर लटकता मिला कपड़ा व्यवसायी का शव, पत्नी और बच्चे गए थे जयपुर; पड़ोसियों ने देखा तो हुई जानकारी

होटल की तलाशी के बाद दंपती को पकड़ लिया। होटल स्वामी ने विरोध किया। सूचना पर थाना फतेहपुर सीकरी पुलिस पहुंची। एसटीएफ कर्मियों के आईडी कार्ड देखकर स्थानीय पुलिस वापस चली गई। एसटीएफ दंपती और चालक को अपने साथ ले गई।

यह भी पढ़ेंः- Etah: दंपती को हथियार के बल पर रोका, जेवरात-नकदी लूटी… विरोध पर पीटा; गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम

फतेहपुरी सीकरी थाना प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि होटल में ठहरे वाहिद खान के खिलाफ पड़ोसी मोहम्मद शाहरुख ने जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया था। शाहरुख के पिता का नाम अतीक है। वाहिद की तलाश की जा रही थी। वह आगरा आ गया था। होटल में ठहरा हुआ था। एसटीएफ उसे पकड़कर ले गई है। वहीं मामले में यह चर्चा रही कि अतीक अहमद के गुर्गे से जुड़ा मामला है, लेकिन पुलिस ने अतीक अहमद से मामला जुड़ा होने से इन्कार किया है।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *