Our Social Networks

UP: विधानसभा में अखिलेश यादव ने महंगाई पर सरकार को घेरा, बोले- छह साल में एक भी नई मंडी नहीं बनी

UP: विधानसभा में अखिलेश यादव ने महंगाई पर सरकार को घेरा, बोले- छह साल में एक भी नई मंडी नहीं बनी

[ad_1]

Akhilesh Yadav attacked on government in Vidhan Sabha assembly live Update

यूपी विधानसभा में अखिलेश यादव
– फोटो : ANI

विधानसभा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महंगाई पर निशाना साधा। उन्होंने कहा साढ़े छह साल में एक भी नई मंडी नहीं बनी। उन्होंने कहा कि आलू का भाव नहीं मिल रहा अगर अभी कोल्ड स्टोरेज से आलू नहीं निकला तो आलू के भाव कहां जाएगा।

अखिलेश यादव ने कहा कि डेरी सेक्टर मदद कर सकता है किसानों की आए बढ़ाने के लिए। इस सेक्टर को बजट देकर इसे बेहतर बनाया गया। इस सरकार ने कहा कि गाय का दूध का क्या करना है, हम भेंस का दूध लेंगे। आज स्थिति ऐसी है कि वो डेरी प्लांट बंद है। 

मेरठ के लोग जानते हैं 236 करोड़ दिए गए थे। क्या डेरी प्लांट आज चल रहे हैं? अब सुनने में आ रहा है कि डेरी प्लांट को प्राइवेट कंपनियों को देने की तैयारी की जा रही है। इस तरह आप कैसे किसानों की मदद करेंगे। मेरठ का प्लांट तो बंद हो गया।

उत्तर प्रदेश की सरकार बताए कि उत्तर प्रदेश के अंडे की मार्केट क्या है और कितना बाहर से मंगाया जा रहा है। इस पर भी ध्यान देने की जरूरत है। अगर सरकार एक ट्रिलियन की इकनॉमी का सपना देख रहे हैं तो आपको इस पर काम करना होगा।

इससे पहले, सपा विधायक मनोज पांडेय ने कहा कि पूरे सत्र में सरकार भागती नजर आई है। किसानों की आय, सूखा और बाढ़ का मुद्दा है। सरकार ने जानबूझ कर सदन छोटा किया था। सरकार लोगों का हक नहीं देना चाहती। इसलिए जातीय जनगणना नहीं हो पा रही।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *