Our Social Networks

UP: सड़क उखाड़ने वालों से ही होगी भरपाई, भाजपा विधायक का करीबी बताकर हाईवे पर चलाया था बुलडोजर

UP: सड़क उखाड़ने वालों से ही होगी भरपाई, भाजपा विधायक का करीबी बताकर हाईवे पर चलाया था बुलडोजर

[ad_1]

strict action will be taken against those who damage the under construction highway in Shahjahanpur

उखड़ी पड़ी सड़क
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद के शाहजहांपुर जिले में निर्माणाधीन स्टेट हाईवे की पांच सौ मीटर सड़क उखाड़ने से हुए नुकसान की भरपाई दोषियों से ही कराने की तैयारी है। एडीएम संजय कुमार पांडेय के मुताबिक इसके लिए नुकसान का आकलन कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं अब तक नामजद आरोपी जगवीर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इसके लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया है। 

दो अक्तूबर की रात स्टेट हाईवे-126 पर बिहारीपुर से नवादा मोड़ नगरिया के बीच 500 मीटर सड़क खुद को विधायक के करीबी बताने वाले जगवीर और 15-20 अज्ञात लोगों ने जेसीबी लगाकर उखाड़ डाली थी। साथ ही काम कर रहे मजदूरों और कर्मचारियों को पीटा था। कार्यदायी संस्था फर्म मैसर्स शकुंतला सिंह के मालिक गोरखपुर निवासी फर्म के मालिक रमेश सिंह ने जैतीपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया जा रहा है कि जिन मजदूरों से मारपीट की गई थी, वे गांव चले गए हैं।

ये भी पढ़ें- UP: भाजपा विधायक के करीबों ने बुलडोजर से उखाड़ा निर्माणाधीन हाईवे, पीडब्ल्यूडी मंत्री ने किया था उद्घाटन

घटना कटरा विधानसभा क्षेत्र में होने के कारण स्थानीय भाजपा विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस भी सवालों के घेरे में हैं। हालांकि उन्होंने घटना से किसी प्रकार का संबंध होने से इंकार करते हुए फर्म पर षड्यंत्र रचने का आरोप लगाकर उसे ही संदेह के घेरे में खड़ा कर दिया। एसपी ग्रामीण संजीव कुमार वाजपेयी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। जल्द आरोपी गिरफ्तार होंगे।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *