[ad_1]
![UP: सुबह-सुबह बरेली एयरपोर्ट पर उतरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हेलीकॉप्टर से उत्तराखंड के लिए रवाना PM Narendra Modi leaves for Uttarakhand after changeover at Bareilly airport](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/14/raipur-news_1694669619.jpeg?w=414&dpr=1.0)
पीएम नरेंद्र मोदी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार सुबह करीब 6:20 बजे बरेली एयरपोर्ट पर उतरे। आठ मिनट में चेंजओवर के बाद वह हेलीकॉप्टर से उत्तराखंड के लिए रवाना हो गए। इस दौरान एयरफोर्स स्टेशन के बाहर तैनात पुलिस फोर्स तैनात रहा। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बुधवार को दिनभर पुलिस-प्रशासन तैयारियों में जुटा रहा। संभावित सड़क मार्ग का भी रिहर्सल किया गया।
कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री ने सुबह 5.20 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से आईएएफ हेलीकॉप्टर से उड़ान भरी और सुबह 6.20 बजे बरेली एयरपोर्ट पहुंचे। यहां सिर्फ आठ मिनट ठहरने के बाद 6.28 बजे वह उत्तराखंड के जोलीकांग हेलीपैड रवाना हो गए। शाम 5.20 बजे पुन: बरेली एयरपोर्ट लौटेंगे और 5.25 बजे दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
प्रधानमंत्री के सुरक्षा दस्ते के साथ सुबह दो घंटे तक पीलीभीत बाइपास सड़क मार्ग से उत्तराखंड तक संभावित आवागमन को लेकर रिहर्सल किया। एअरपोर्ट पर खानपान, सुरक्षा की व्यवस्था परखी गई। स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल, एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में सेफ हाउस बनाए हैं।
[ad_2]
Source link