Our Social Networks

UP: सुहागरात पर दुल्हन के साथ दूल्हे ने किया ऐसा कांड, सह ना पाई वो, थाने पहुंच पुलिस को बताई घिनौनी करतूत

UP: सुहागरात पर दुल्हन के साथ दूल्हे ने किया ऐसा कांड, सह ना पाई वो, थाने पहुंच पुलिस को बताई घिनौनी करतूत

[ad_1]

Groom side demanded dowry Next day of Honeymoon beat bride and her sister on protest in Moradabad

दूल्हे ने दुल्हन और उसकी बहन को पीटा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा नगर के मोहल्ला इमली वाली जारत में शादी के अगले दिन दहेज में कार और दो लाख रुपये की मांग की। दुल्हन ने इसका विरोध किया तो पति और उसके परिजनों ने दुल्हन और उसकी बहन को पीटकर घायल कर दिया। इस मामले में दूल्हे समेत सात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

पाकवाड़ा थाना क्षेत्र के गांव इस्लामनगर निवासी युवती का निकाह 30 सितंबर को ठाकुरद्वारा के मोहल्ला इमली वाली निवासी टेलर इमरान से हुआ है। परिजनों का कहना है कि उन्होंने शादी में करीब आठ लाख रुपये दहेज और अन्य मामलों में खर्च किए थे। 

बरात को होटल में ठहराया था, लेकिन जब युवती ससुराल पहुंची तो उसके पति ने शादी में कार नहीं देने पर नाराजगी जता दी। दुल्हन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके पति ने उसे पर दहेज में कार न देने पर मारपीट की है। साथ ही उस पर दो लाख रुपये लाने का भी दबाव डाला जा रहा है।

दो अक्तूबर को जब दुल्हन को लेने उसके परिवार के लोग उसकी ससुराल पहुंचे तो उन्होंने युवती और उसके परिवार वालों के साथ भी मारपीट की। साथ ही रिपोर्ट दर्ज कराने पर जान से मारने की धमकी दी। सोमवार रात में युवती और उसकी बड़ी बहन ने थाने में पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *