[ad_1]
![UP: 40 लाख के प्लॉट के लिए बाप ने सुपारी देकर करवाई थी बेटे की हत्या, बोला- मैं न मरवाता तो मुझे मरवा देता वो Son murdered by giving betel nut of three lakh rupees in bareilly](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/13/750x506/bareilly-murder_1691906094.jpeg?w=414&dpr=1.0)
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पिता
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है। पुलिस ने रिश्तों को कलंकित करने वाली एक वारदात का खुलासा किया है। देवरनियां थाना इलाके में 40 लाख के एक प्लॉट की खातिर पिता ने तीन लाख रुपये की सुपारी देकर अपने बेटे की हत्या करवा दी। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है और चार सुपारी किलर की तलाश की जा रही है।
देवरनियां में 15 जुलाई को हलवाई का काम करने वाले नवाबगंज के गांव विजौरिया निवासी अशर्फीलाल के पुत्र हरपाल का शव गांव भोपतपुर बस अड्डे पर सड़क किनारे मिला था। उस समय पुलिस ने घटना को हादसा मानकर पोस्टमार्टम कराया था।
हालांकि हरपाल की पत्नी गीता देवी घटना वाले दिन से ही हत्या का शक जता रही थीं, लेकिन पुलिस ने हादसे का मुकदमा दर्ज कर लिया था। इस बीच पुलिस को कुछ सुराग मिला और 30 जुलाई को गीता देवी की तहरीर पर मुकदमा हत्या की धाराओं में बदल दिया गया।
पुलिस की जांच में अशर्फीलाल की ओर से तीन लाख रुपये की सुपारी देकर अपने ही बेटे की हत्या कराने और उसे हादसे का रूप देने की बात सामने आई। पुलिस ने हत्यारोपी पिता को गिरफ्तार करने के बाद शनिवार को इसका खुलासा कर दिया।
[ad_2]
Source link