Our Social Networks

UP DGP: यूपी डीजीपी बोले, ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत 471 मामलों में कराई गई सजा, मृत्युदंड के तीन मामले

UP DGP: यूपी डीजीपी बोले, ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत 471 मामलों में कराई गई सजा, मृत्युदंड के तीन मामले

[ad_1]

Punishment given in 471 crime cases says UP DGP.

यूपी डीजीपी विजय कुमार।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


उत्तर प्रदेश के डीजीपी विजय कुमार ने कहा कि ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के तहत बीते 40 दिनों में 471 मामलों में अभियुक्तों को सजा कराई जा चुकी है। इनमें चार मामले माफिया और उनके करीबियों से संबंधित हैं। वहीं पाक्सो और महिला अपराध के 242 मामले भी शामिल हैं।

पुलिस मुख्यालय में प्रेस वार्ता में डीजीपी ने बताया कि मृत्युदंड के तीन मामलों में दो माह के भीतर सजा कराई गई है। इनके विवेचक तथा कोर्ट पैरोकार को डीजीपी का प्रशंसा चिन्ह एवं न्यायालय में प्रभावी पैरवी करने वाले अभियोजन अधिकारी को डीजीपी का प्रशंसा चिन्ह प्रदान किया जाएगा।

बावरिया व कच्छा-बनियान गिरोह को लेकर किया अलर्ट

डीजीपी विजय कुमार ने बावरिया, कच्छा-बनियान जैसे घुमंतू गिरोहों की बढ़ती सक्रियता को लेकर मातहतों को आगाह किया है। उन्होंने प्रयागराज के थाना थरवई के हेतापट्टी गांव में सात अगस्त को हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा कि ये वारदात पेशेवर घुमंतू गिरोह द्वारा अंजाम दी गई है। ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए उन्होंने समस्त पुलिस कमिश्नरेट, जिलों और जीआरपी को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

उन्होंने ऐसी घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने को लेकर जारी निर्देशों में कहा कि बरसात और सर्दी के मौसम में इन गिरोहों की गतिविधियां बढ़ जाती हैं। ऐसे गिरोह वीभत्स वारदातों को अंजाम देते हैं। इस पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कार्य योजना बनाई जाए। साथ ही पुलिस बल, गस्ती वाहन और राजपत्रित अधिकारियों की बीफ्रिंग करते हुए हॉट-स्पाट चिन्हित किए जाएं।

ऐसे चिन्हित हॉट-स्पॉट पर रात 12 बजे से सुबह चार बजे तक नियमित गश्त कराई जाए। संवेदनशील राजमार्गों पर पर्याप्त संख्या में पेट्रोलिंग वाहन और पिकेट की तैनाती हो। इस दौरान हूटर, सायरन, फ्लैश लाइट का प्रभावी इस्तेमाल किया जाए।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *