Our Social Networks

UP News: मुख्तार अंसारी पर चला आयकर विभाग का डंडा, 12 करोड़ की संपत्ति अटैच की

UP News: मुख्तार अंसारी पर चला आयकर विभाग का डंडा, 12 करोड़ की संपत्ति अटैच की

[ad_1]

IT department attached the 12 crore rupees property of Mukhtar Ansari.

माफिया मुख्तार अंसारी।
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


आयकर विभाग ने माफिया मुख्तार अंसारी पर डंडा चलाते हुए उसकी 12 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति अटैच कर ली। यह संपत्ति लखनऊ के डालीबाग इलाके में स्थित है। इसके पहले गाजीपुर पुलिस भी इस संपत्ति को कुर्क कर चुकी थी।

मुख्तार अंसारी पर हमले के मामले में रमेश की गवाही खत्म

लखनऊ कैंट थानाक्षेत्र में हमले के मामले में माफिया मुख्तार अंसारी ने गवाह की गवाही न कराने की मांग की। आशंका जताई है कि गवाह टूट सकता है। एमपी-एमएलए के विशेष न्यायाधीश हरबंस नारायण ने मुख्तार के गवाह रमेश की गवाही को समाप्त कर दिया। अगली गवाही के लिए 16 अक्तूबर की तारीख तय की है।

ये भी पढ़ें – दलितों से आत्मीयता बनाकर वोट बैंक बढ़ाएगी भाजपा, 80 फीसदी मत हासिल करने का तय किया लक्ष्य

ये भी पढ़ें – फंस रहा है कांग्रेस-सपा गठबंधन?: लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ने का फीडबैक लेगी कांग्रेस, फिर तय होगी रणनीति

इससे पहले मुख्तार अंसारी की ओर से कोर्ट में अर्जी देकर बताया गया कि वह मामले का वादी है और उसने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए रमेश को तहरीर लेकर भेजा था जिसकी शनिवार को गवाही होनी है। विपक्षी बृजेश सिंह और त्रिभुवन सिंह समेत अन्य ने गवाह रमेश को पैसों का लालच और धमकी देकर पक्ष में गवाही देने के लिए मजबूर कर दिया है। लिहाजा रमेश की गवाही को डिस्चार्ज कर दिया जाए। दूसरी ओर, ब्रजेश सिंह के वकील अवधेश सिंह और वरुण चंद्रा ने आरोपों को झूठा और निराधार बताया है। सरकारी वकील ने भी मुख्तार की अर्जी का समर्थन करते हुए बताया कि गवाह रमेश ने मुख्तार अंसारी के खिलाफ गाजीपुर जनपद के मरदह थाने में 15 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई है। लिहाजा गवाह की गवाही नहीं करानी चाहिए। कोर्ट ने गवाह रमेश को गवाही से डिस्चार्ज करने का आदेश दिया।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *